नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं ।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं ।
छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने सभी भारतवासियों के महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश हमारे चैनल के माध्यम दिये है । उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है , यह दिवस महिलाओं के अधिकारों और समानता के लिए लड़ने वाली महिलाओं को समर्पित है । महिलाएं समाज की रीढ़ है , वे परिवार , समाज और देश की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । लेकिन फिर भी कई महिलाएं आज भी कई चुनौतियों का सामना कर रही है , जैसे की भेदभाव , घरेली हिंसा और शिक्षा व रोजगार में असमानता ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना उनकी समानता के लिए लड़ना है , यह दिवस हमें महिलाओं के योगदान को पहचानने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करती है । महिलाओं को समाज में समान अधिकार दिलाने के लिए काम करना चाहिए , शिक्षा और रोजगार में भागीदारी को बढ़ावा देना चाहिए , महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने का काम करना चाहिए ।
देश के कईयों राज्यों में महिलाएं आगे बढ़ रही है उनके काम , लगन , मेहनत को देखते हुए हम सभी को आगे आकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ाना है । इन्हीं संदेशों के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई ।