बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष ने किया मां सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण में भंडार कक्ष  निर्माण कार्य का भूमिपूजन।

0
IMG-20250929-WA0041.jpg

बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष ने किया मां सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण में भंडार कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन।

बांकीमोंगरा- जिले के बांकीमोंगरा के मुख्य चौक में स्थित मां सिद्धिदात्री मंदिर धीरे-धीरे आकर्षक का केंद्र बनते जा रहे हैं, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अलग-अलग स्तर से मंदिर के सजावटें देखने को मिल रहे हैं। समय के साथ-साथ जगह की कमी होने कारण मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा जी को अवगत कराया गया है कि एक भंडार कक्ष की आवश्यकता है, जिस पर अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने जल्द मंदिर परिसर में भंडार कक्ष का निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया।
इसी उद्देश्य से दिनांक 28 सितंबर 2025 रविवार को नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा व भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा भंडार व अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधि-विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी झा व विकास झा का आभार व्यक्त किया। भूमिपूजन कार्यक्रम से पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी झा व भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा सहित अन्य ने मां सिद्धिदात्री जी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये, तत्पश्चात भंडार कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान मंदिर समिति में जुड़े सदस्यों ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा व विकास झा का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सिद्धीदात्री मंदिर समिति के प्रमुख सदस्य अशोक अग्रवाल , सेवक राम , प्रभाकर शर्मा , कन्हाई देवनाथ , गणेश पालीवाल , पार्षद राकेश अग्रवाल , प्रमोद सोना , उमेश अग्रवाल , राजू विश्वकर्मा , पवन शर्मा , नरेंद्र सोनी , मंजू पंडित , श्रीमती मंजू चौहान , महेश चौहान , श्रीमती गायत्री गुप्ता , श्रीमती रुक्मिणी अग्रवाल , श्रीमती रुक्मिणी ठाकुर , श्रीमती मोना शर्मा , श्रीमती कविता शर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा , मंडल कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल , अश्वनी साहु , हिरालाल सोनी , पंडित राघवेन्द्र प्रसाद , पार्षद दिलीप दास , राजकुमार गुप्ता , प्रमोद खांडे , प्रकाश झा सहित भारी संख्या में मंदिर समिति के महिलाएं व आसपास के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed