बांकीमोंगरा: भक्ति की गंगा में झूमे जंगल साईड में लोग , विस्सू श्रीवास का जगराता कार्यक्रम हुआ सफल।


बांकीमोंगरा: भक्ति की गंगा में झूमे जंगल साईड में लोग , विस्सू श्रीवास का जगराता कार्यक्रम हुआ सफल।

छत्तीसगढ़/कोरबा बांकीमोंगरा के नवदुर्गा पूजा समिति जंगल साईड में आयोजित विस्सू श्रीवास का भक्तिमय जगराता कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। क्षेत्र में भक्ति और अध्यात्म का ऐसा माहौल बना कि देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु झूमते और नाचते रहे।
भक्ति की मधुर फुहार।
सुप्रसिद्ध भजन गायक विस्सू श्रीवास ने मंच संभालते ही अपनी ओजस्वी और सुमधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने एक के बाद एक कई लोकप्रिय भजन, प्रस्तुतियां और भक्ति गीत प्रस्तुत किए। जय श्री राम , भोलेबाबा , मां काली , राधे कृष्णा , ‘जय माता दी सहित अन्य मन को शांति देने वाले भजनों ने पूरे वातावरण को भक्ति से सराबोर कर दिया। विस्सू श्रीवास की प्रस्तुति में ऊर्जा और भक्ति का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
देर रात तक थिरके कदम।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इसमें शामिल होने वाले भक्तों का उत्साह अंत तक बना रहा। भजनों की धुन पर बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी श्रद्धालु देर रात तक अपनी जगह पर खड़े होकर झूमते रहे। जंगल साईड का यह आयोजन धार्मिक उत्साह और सामुदायिक एकजुटता का बेहतरीन उदाहरण बन गया, जहाँ सभी भक्तजन एक साथ ईश्वर के रंग में रंगे नजर आए।
आयोजकों ने विस्सू श्रीवास जी और सभी उपस्थित श्रोताओं का धन्यवाद किया और इस सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के विस्सू श्रीवास टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार के देवी देवताओं का झांकियां भी निकाली गई।
