कुसमुंडा ( गेवरा बस्ती ):खोडरी में 7अक्टूबर को होगा रावण दहन ( दशहरा ) एवं डांस प्रतियोगिता।

0
IMG-20251005-WA0128.jpg

रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा कुसमुंडा ( गेवरा बस्ती ):खोडरी में 7अक्टूबर को होगा रावण दहन ( दशहरा ) एवं डांस प्रतियोगिता।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती, खोडरी में भारी बारिश के कारण समिति द्वारा 4 अक्टुबर को होने वाले कार्यक्रम रावण दहन एवं डांस प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया था। जो अब 7अक्टुबर को होना बताया गया है । जो कि आप सभी क्षेत्र वासियों को पता है खोडरी , गेवरा बस्ती का दशहरा पर्व बहुत ही अच्छा से होता रहा है। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हमारे चैनल के द्वारा आप सभी क्षेत्र वासियों को सादर आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed