मौसम खराब होने के कारण खोडरी गेवरा बस्ती का रावण दहन ( दशहरा ) एवं डांस प्रतियोगिता को किया रद्द आगामी तारीख को होगा कार्यक्रम।

रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा मौसम खराब होने के कारण खोडरी गेवरा बस्ती का रावण दहन ( दशहरा ) एवं डांस प्रतियोगिता को किया रद्द आगामी तारीख को होगा कार्यक्रम।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले में भारी बारिश के कारण कुसमुंडा के खोडरी गेवरा बस्ती मैदान में 4 अक्टूबर को रावण दहन दशहरा एवं डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम होना था जिसे अभी रद्द कर दिया गया है जो कि क्षेत्र वासियों के लिए बहुत ही लोकग्रिय जगह है दशहरा के लिए उचित स्थान है जिसमें हजारों की संख्या में लोग आते है लेकिन भारी बारिश के कारण समिति ने बैठक कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है हालांकि अभी समिति द्वारा अभी कोई दिन तिथि को लेकर तय नहीं हुआ है। कल शाम बैठक के बाद समिति द्वारा आगामी तारीख खबर के माध्यम से बताया जाएगा
आगे की खबर के लिए खबर में बने रहे।