दीपका: बिजली वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस का द्वितीय चरण मे चलाया गया हस्ताक्षर अभियान और किया गया जोरदार प्रदर्शन।


दीपका: बिजली वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस का द्वितीय चरण मे चलाया गया हस्ताक्षर अभियान और किया गया जोरदार प्रदर्शन।

छत्तीसगढ़ /कोरबा आज प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर बढ़ती बिजली दर को लेकर युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण जिला महासचिव भरत मिश्रा के नेतृत्व में हरदीबजार ब्लॉक में कॉलेज चौक से बस स्टैंड तक पैदल मार्च करके हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में कटघोरा पूर्व विधायक पुरषोत्तम कंवर भी शामिल हुए।
जिला महासचिव भरत मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली बिल हाफ को बंद करके 400 यूनिट से 100 यूनिट मुफ्त किया है. जिसके कारण छत्तीसगढ़ की जनता को 440 वॉट का झटका लगा है. पूरे छत्तीसगढ़ में बिजली का करंट दौड़ रहा है. इसका कोरबा युवा कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहमान खान ने कहा हमारे कोयला, पानी से बनी बिजली हमे हि उच्च दाम में देना बीजेपी सरकार का नाकामी हैं, आगे उन्होंने कहा बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को केवल महतारी वंदन योजना के नाम पर 1 हजार रुपये देकर पीछे दरवाजे से बिजली बिल बढ़ोतरी और अन्य संसाधनों को लूटने का काम कर रही हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव भरत मिश्रा, कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान,इशाक खान, हरसेन दास महंत, तारेश राठौर, मयंक राठौर, दिलीप राठौर, शुभम शुक्ला, हिमांशु जायसवाल, लक्ष्मी बंजारे, जिला महासचिव बालेन्द्र सिंह, आई सेल जिला अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि अफजल अली, रोशन निर्मलकर, सोनू खान, सोनू गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, शत्रोहन पटेल विधानसभा महासचिव,सद्दाम शेख, शनि देव, शोएब भाई, सिकंदर खान,कैफ खान, भाई शुभम, सूर्या यादव, दिनेश वाल्मीकि, सहित बड़ी संख्या मे युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।
