दीपका:गरबा महोत्सव,डांडिया गरबा नाइट 2025 का समापन नवदुर्गा के रंग में रंगा अंतिम दिवस बना सबके लिए मनमोहक अनुभव।

0
IMG-20251002-WA0528.jpg

राजेश सोनी दीपका रिपोर्टर दीपका:गरबा महोत्सव,डांडिया गरबा नाइट 2025 का समापन नवदुर्गा के रंग में रंगा अंतिम दिवस बना सबके लिए मनमोहक अनुभव

जनप्रतिनिधियों और समिति पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

छत्तीसगढ़/कोरबा प्रतीक्षा बस स्टैंड, दीपका सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव 2025 का अंतिम दिवस नवदुर्गा की आराधना, भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का अद्वितीय संगम बनकर उभरा। यह दिन श्रद्धा, उमंग और उल्लास से इस प्रकार सराबोर रहा कि वहाँ उपस्थित हर व्यक्ति की स्मृति में अमिट छाप छोड़ गया।

गरबा की तालों पर थिरकते कदम, मां दुर्गा की भव्य आरती, और रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया हुआ मंच — यह दृश्य न केवल मन मोह लेने वाला था, बल्कि अध्यात्म और संस्कृति का एक जीवंत चित्र भी प्रस्तुत कर रहा था।

इस दिन की विशेष प्रस्तुतियाँ नवदुर्गा की प्रतीकात्मक झलकियों पर आधारित रहीं। नौ देवियों के विविध स्वरूपों को समर्पित गरबा नृत्य ने दर्शकों को भक्तिभाव और सांस्कृतिक गर्व से भर दिया।

थीम और परिधानों से सजा पांच दिवसीय गरबा — प्रतिभागियों की महीनों की मेहनत लाई रंग:इस महोत्सव की एक और विशेष बात रही कि पांचों दिन प्रतिभागियों ने अलग-अलग थीम और पारंपरिक गरबा ड्रेस में प्रस्तुति दी। हर दिन एक नई रंगत, नई ऊर्जा और नए सांस्कृतिक भाव देखने को मिले। यह प्रदर्शन सिर्फ पाँच दिनों की तैयारी नहीं थी — बल्कि यह प्रतिभागियों के महीनों तक किए गए अभ्यास, समर्पण और रचनात्मकता का नतीजा था।
हर प्रस्तुति में गरबा की आत्मा के साथ उनकी मेहनत साफ झलक रही थी। सटीक तालमेल, मनमोहक अभिव्यक्ति और शुद्ध भारतीय सांस्कृतिक छवि — इन सबने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।,प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से यह सिद्ध किया कि यह आयोजन केवल एक नृत्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक था।

जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति:समापन समारोह में नगर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक नेतृत्व की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमा प्रदान की।इनमें मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजपूत, समिति अध्यक्ष श्री द्वारिका शर्मा, तथा अभिषेक सिंह, अनूप यादव, रोहित राठौर, जितेश सिंह, गया प्रसाद चंद्रा और राधेश्याम सिंह सम्मिलित रहे। सभी ने मंच की शोभा बढ़ाई और गरबा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

आयोजन समिति का समर्पित योगदान:गरबा आयोजन के सफल संचालन में गरबा प्रभारी सारिका यादव, धीरेंद्र तिवारी, निलेश साहू एवं गजेंद्र सिंह राजपूत की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। इन्होंने कार्यक्रम की योजना, क्रियान्वयन और प्रबंधन में समर्पित भाव से कार्य किया।
साथ ही ऋषभ साहू, विकास सिन्हा, सरोज चौहान और सक्षम जायसवाल की सक्रिय उपस्थिति व सहयोग रहा

संप्रेम भेटों से कलाकारों का उत्साहवर्धन:समाज के विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा गरबा प्रतिभागियों को संप्रेम भेटें एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान की गईं, जिससे उनके उत्साह और आत्मबल को नई ऊँचाई मिली। यह सहयोग कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और दर्शकों के मन में उनके प्रति आदर और भी बढ़ गया।

यह आयोजन दीपका बस स्टैंड के इतिहास में अब तक का सबसे भव्य और सफल गरबा महोत्सव सिद्ध हुआ, जो आने वाले वर्षों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed