दीपका में भव्य दशहरा उत्सव संपन्न, रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र।


राजेश सोनी दीपका रिपोर्टर दीपका में भव्य दशहरा उत्सव संपन्न, रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र।
कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति के रूप में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल जी भी शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
दीपका:सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति, प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका द्वारा आयोजित भव्य दशहरा उत्सव इस वर्ष भी श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजपूत ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पारंपरिक रूप से रावण दहन किया।
जैसे ही रात्रि में रावण दहन के साथ रंग-बिरंगी आतिशबाजी प्रारंभ हुई, पूरा वातावरण “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। हजारों श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत दृश्य का आनंद लिया और विजय के प्रतीक इस पर्व में सहभागिता की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति सुनील मानिकपुरी द्वारा दी गई, जिन्होंने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।
इस सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष द्वारिका शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शिवचरण राठौर,रमेश गुरुद्वान, दिलीप सिंह,गया प्रसाद चंद्रा, संजय जायसवाल, श्याम सिंह, अरविंद मलिक, सतीश पाण्डेय, एस. दत्ता, नीलू धीमान, जोसेफ चिंटू, संतोष गुप्ता,हरि यादव, बाबा ठाकुर, दीपक जायसवाल, परमेश्वर साहू, मुरली अवस्थी, रामनारायण जायसवाल, राधेश्याम सिंह, धीरेंद्र तिवारी, निलेश साहू, संतोष निराला, आदेश सोनी, विकास सिन्हा, गजेंद्र सिंह राजपूत, ऋषभ साहू, बंटी राजपूत, जितेंद्र सिंह, अजीत सिंह, राजू गुप्ता, प्रकाश श्रीवास, विक्की राज, विक्की श्रीवास, राहुल राठौर, सरोज चौहान, सक्षम जायसवाल, सौरभ शर्मा, आशीष सिंह तथा अन्य गणमान्य नागरिक व समिति सदस्य सम्मिलित थे।
आयोजन को सफल बनाने में सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका और नगर प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। आगंतुकों के लिए सुरक्षा, यातायात और सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की गईं।