मौसम खराब होने के कारण गेवरा बस्ती के खोडरी का रावण दहन व डांस प्रतियोगिता में बदलाव, कब होगा कार्यक्रम पढ़ें खबर।


रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा मौसम खराब होने के कारण गेवरा बस्ती के खोडरी का रावण दहन व डांस प्रतियोगिता में बदलाव, कब होगा कार्यक्रम पढ़ें खबर।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले में भारी बारिश के कारण कुसमुंडा के गेवरा बस्ती खोडरी के मैदान में जो दशहरा कार्यक्रम 04 अक्टूबर को था । जिसे समिति के द्वारा 07अक्टूबर तय किया गया था। लेकिन जिले में भारी बारिश हो जाने के कारण समिति द्वारा और फिर से मौसम को देखते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया जिसे 13 अक्टूबर को तय किया गया है जिसमे मौसम साफ रहेगा तो क्षेत्र वासियों को त्यौहार का आनंद ले पाएंगे। इसलिए समिति ने उचित निर्णय लेकर आप सभी क्षेत्र वासियों को समिति ने अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है गेवरा बस्ती खोडरी के मैदान में दशहरा में 13 अक्टूबर 2025 को कार्यक्रम होना है।