बांकीमोंगरा में हिन्दू संगठनों में आक्रोश, पदयात्रा निकालकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, ठाकुर रामसिंह को जल्द रिहा करने की मांग तेज।

0
IMG-20251012-WA0017.jpg

बांकीमोंगरा में हिन्दू संगठनों में आक्रोश, पदयात्रा निकालकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, ठाकुर रामसिंह को जल्द रिहा करने की मांग तेज।

छत्तीसगढ़/कोरबा हिन्दू संगठनों में उस समय से आक्रोश की लहर फैल गई जब गौसेवक एवं हिन्दुवाक्ता ठाकुर राम सिंह को बिल्हा पुलिस ने एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उन पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है, जिसे हिन्दू संगठनों ने “द्वेषपूर्ण और झूठा” बताया है। इस कार्रवाई के विरोध में आज हिन्दू संगठनों ने एकजुट होकर पदयात्रा निकालकर जयघोष के साथ बांकीमोंगरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने गिरफ्तारी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मामले की सच्चाई की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
पदयात्रा में शामिल हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने ठाकुर रामसिंह की गिरफ्तारी को अनुचित बताया। उनका आरोप है कि गिरफ्तारी से पहले मामले की पूरी तरह से जांच नहीं की गई है और वह निर्दोष हैं। उन्होंने थाना प्रभारी को सौंपे ज्ञापन में मुख्यमंत्री सरकार सहित अन्य शासन – प्रशासन अधिकारियों से आग्रह किया है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, जल्द से जल्द एक उच्च-स्तरीय और निष्पक्ष जांच की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
ज्ञापन में साफ तौर पर कहा गया है कि अगर पुलिस प्रशासन जल्द ही इस मामले में निष्पक्षता से जांच नहीं करती है, तो हिन्दू संगठन द्वारा बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस उनकी मांगों पर तत्काल ध्यान देगी और जल्द ही उचित कार्रवाई करेगी।
इस दौरान धर्मसेना संगठन, सर्व हिन्दू समाज व हनुमान चालीसा पाठ के भारी संख्या में लोग शामिल रहे। और सभी ने एक स्वर में कहां कि ठाकुर रामसिंह के साथ हमेशा तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed