बांकीमोंगरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पद संचलन, 100 वर्ष की गौरवशाली यात्रा का हुआ प्रदर्शन।


बांकीमोंगरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पद संचलन, 100 वर्ष की गौरवशाली यात्रा का हुआ प्रदर्शन।
छत्तीसगढ़/कोरबा दिनांक 14/10/2025 मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बांकीमोंगरा में स्वयंसेवकों ने एक भव्य पद संचलन (पथ संचलन) कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम संघ की गौरवशाली यात्रा और राष्ट्र के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन रहा।
विजयदशमी के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों स्वयंसेवकों व सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने पूर्ण गणवेश (यूनिफॉर्म) में कदमताल करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से संचलन किया। स्वयंसेवकों का अनुशासन और उत्साह देखने लायक था। संचलन मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया, जो संघ के प्रति समाज के सम्मान को दर्शाता है।
पद संचलन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना से लेकर अब तक की 100 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार संघ ने राष्ट्र सेवा, समाज सुधार, आपदा राहत और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए कार्य किया है। वक्ताओं ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के कार्य में और अधिक समर्पण के साथ जुटने का आह्वान किया।
संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित इस पद संचलन को एक ऐतिहासिक के रूप में देखा जा रहा है, जिसने बांकीमोंगरा में देशभक्ति और अनुशासन का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर के वरिष्ठ नागरिक घनश्याम प्रसाद अग्रवाल ने RSS के कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला । इस दौरान संघ पदाधिकारी , सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुधरीपारा के समस्त स्टाफ , बच्चे , समाजसेवक , राजनीति से जुड़े लोग व आसपास के भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।