सरस्वती शिशु मंदिर, कुसमुंडा में ‘सप्तशक्ति मातृ संगम’ कार्यक्रम संपन्न: बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा रही मुख्य अतिथि।

0
IMG-20251016-WA0165.jpg

सरस्वती शिशु मंदिर, कुसमुंडा में ‘सप्तशक्ति मातृ संगम’ कार्यक्रम संपन्न: बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा रही मुख्य अतिथि।

बांकीमोंगरा: सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुसमुंडा में नारी जागरण एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल करते हुए ‘सप्तशक्ति मातृ संगम’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर 2025, बुधवार को संपन्न हुआ।
इस आयोजन में बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिन्होंने नारी शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।
उद्देश्य: कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी जागरण और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भावना, पर्यावरण संरक्षण जैसे पंच परिवर्तन विषयों पर महत्वपूर्ण संवाद और विचार-विमर्श हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, ओम, भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन से हुआ । संस्था के प्राचार्य चिंतामणि कौशिक ने सप्तशक्ति संगम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष 2025 के उपलक्ष में मातृशक्ति को पञ्च परिवर्तन की जानकारी देना जिसमें कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी का भाव, एवं सामाजिक समरसता_द्वारा राष्ट्र का नवनिर्माण करना है। गायत्री मंदिर के पुनीता दीदी ने भगवत गीता में वर्णित नारियों की सप्त शक्तियों का स्मरण करवाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर नीतू डेका ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में यह अभियान मातृशक्ति को जागृत कर समाज में संस्कार आत्म बल और स्वाभिमान की भावनाओं को सशक्त कर रहा है‌।


विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिभावक श्रीमती नेहा गुप्ता ने बच्चों के पालन पोषण में मां की अहम भूमिका बताई,
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी विकास झा ने कुटुंब व्यवस्था को भारतीय जीवन का आधार बताया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती हेमलता शर्मा दीदी द्वारा प्रश्नोत्तरी, एवं राष्ट्रभक्ति गीत का आयोजन किया गया जिसमें स्थान प्राप्त महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में 200से अधिक अभिभाविकाएं उपस्थित होकर अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती संगीता वर्मा ने किया, अंत में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य दीपचंद जँघेलाद्वारा आभार ज्ञापित कर शांति मंत्र से कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में श्रीमती प्रमिला सायतोड़े ( पार्षद गजरा ) , कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमती डॉक्टर नीतू डेका ( एसईसीएल चिकित्सालय आदर्श नगर ) , विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमती नेहा गुप्ता ( अभि भाविका ) , श्रीमती पुनीता कश्यप एवं संस्था के प्राचार्य चिंतामणि कौशिक शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, शांति कुमार राठौर, सप्तशक्ति संगम के मुख्य वक्ता श्रीमती अंजना पाराशर दीदी जी, श्रीमती काकोली चौधरी, श्रीमती तनु मुखर्जी, श्रीमती संगीता दुबे, श्रीमती भोगवती राजन, श्रीमती भूमोती जांघेला, श्रीमती सुधा चौबे, श्रीमती सीमा दीवान, श्रीमती खगेश्वरी चंद्रा दीदी एवं समस्त आचार्य परिवार के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed