सांई क्लब घुड़देवा के नेतृत्व में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज , मुख्य अतिथि विकास झा सहित अन्य गणमान्य होंगे शामिल।
सांई क्लब घुड़देवा के नेतृत्व में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज , मुख्य अतिथि विकास झा सहित अन्य गणमान्य होंगे शामिल।
कोरबा /बांकीमोंगरा: सांई क्लब घुड़देवा के सफल नेतृत्व में पिछले दो दिनों से चल रही घुड़देवा ग्राउंड में भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आज शानदार समापन होने जा रहा है। खेल प्रेमियों और स्थानीय दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
मुख्य अतिथि विकास झा करेंगे शिरकत
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि व प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ विकास झा उपस्थित होंगे इसके अलावा अतिथि विशिष्ट पूर्व एल्डरमैन परमानंद सिंह, उदय शर्मा ,संजय आजाद सहित अन्य विशिष्ट अतिथि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे, इस कार्यक्रम के आयोजक है पूर्व पार्षद पवन गुप्ता जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे और उन्हें पुरस्कृत करेंगे।
क्लब ने की सफल आयोजन की तैयारी
सांई क्लब घुड़देवा के आयोजनकर्ता पूर्व पार्षद पवन गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में आसपास के कई क्षेत्रों की नामी फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। क्लब ने सभी टीमों, दर्शकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। समापन कार्यक्रम आज शाम 4 बजे किया जाएगा।
