बांकीमोंगरा के घुड़देवा में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन करने मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विकास झा, खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र।

बांकीमोंगरा के घुड़देवा में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन करने मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विकास झा, खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र।
कोरबा ( बांकीमोंगरा ) जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 17 घुड़देवा में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें में मुख्य अतिथि के रुप भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष व नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास झा शामिल हुए। इस रोमांचक मुकाबले के फाइनल में खिलाड़ियों का उत्साह देखने को मिला।
यह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन साईं क्लब घुड़देवा के द्वारा व घुड़देवा के पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि पवन गुप्ता के नेतृत्व में किया। फाइनल मुकाबला में बालकों DSM व साईं क्लब घुड़देवा के बीच खेला कहां जहां बालको के टीम विजेता व साईं क्लब घुड़देवा के टीम उप विजेता बने। जहां पूर्व पार्षद पवन गुप्ता के द्वारा विजेता टीम को 5100 व ट्राफी एवं उपविजेता को 3100 व ट्राफी दिया गया, जो कि मुख्य अतिथि विकास झा के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।

विकास झा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करते हैं। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए, क्योंकि हार और जीत जीवन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, “आप सभी खिलाड़ी अपने खेल से क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करें। जीत के लिए जज्बा जरूरी है, लेकिन अनुशासन सबसे बड़ा मंत्र है।” उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि विकास झा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान आयोजनकर्ता पूर्व पार्षद पवन गुप्ता, रवि , अनूपम दास , राकेश, मिडिया प्रभारी विकास सोनी सहित घुड़देवा के आसपास के लोग व क्षेत्र के फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।
