ब्रेकिंग न्यूज़:शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भू विस्थापितों पर सीआईएसएफ द्वारा गेवरा खदान में लाठीचार्ज के दौरान कई भू विस्थापित को आई गंभीर चोट।

0
IMG-20251023-WA0013.jpg

ब्रेकिंग न्यूज़:शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भू विस्थापितों पर सीआईएसएफ द्वारा गेवरा खदान में लाठीचार्ज के दौरान कई भू विस्थापित को आई गंभीर चोट

किसान सभा के नेतृत्व में दीपका थाना में अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे भू विस्थापित

प्रत्येक छोटे खातेदार को रोजगार देना होगा और अपने अधिकार के लिए आंदोलन होगा और तेज:प्रशांत

छत्तीसगढ़/कोरबा छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में गेवरा क्षेत्र से प्रभावित गांवों के भूविस्थापित रोजगार,बसावट,मुआवजा की मांगों के सकारात्मक समाधान के लिए एसईसीएल के गेवरा खदान में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और सीआईएसएफ बल उपस्थित था प्रदर्शन शांति पूर्ण चल रहा था और एसईसीएल के अधिकारी वार्ता के लिए बुला रहे थे इसी बीच सीआईएसएफ के अधिकारी ने भू विस्थापितों के साथ गाली गलोच किया और सीआईएसएफ के बल को लाठीचार्ज का आदेश दिया जिसके बाद भू विस्थापितों पर अंधादून लाठीचार्ज हुआ जिसमें जिला सचिव दीपक साहू, रमेश दास,बिमल दास,गुलाब को गंभीर चोट आई और उन्हें जबरन उठा कर थाने ले जाने लगे सभी भू विस्थापित एकजुट होकर दीपका थाना जाने लगे तो सभी को बीच रास्ते में छोड़ कर सीआईएसएफ वाले भाग गए जिससे माहौल तानवपूर्ण हो गया किसान सभा के नेतृत्व में सभी दीपका थाना पहुंच कर मारपीट और लाठीचार्ज का आदेश देने वाले सीआईएसएफ पर अपराध दर्ज करने की मांग किए जिसके बाद दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने सभी का मुलायजा करवाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

सीआईएसएफ द्वारा किये गये लाठी चार्ज में लगे चोट

किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने साफ कहा कि भू विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण किए बगैर खदान विस्तार का कार्य नही होने देंगे एसईसीएल के तानाशाह महाप्रबंधक त्यागी के इशारे पर सीआईएसएफ ने भू विस्थापितों पर जो लाठीचार्ज किया है उसका जवाब संघर्ष और आंदोलन को और तेज कर दिया जायेगा।अगर प्रबंधन ने जबरन कोशिश की तो आंदोलन और उग्र होगा। किसान सभा के नेता ने आगे कहा कि एसईसीएल द्वारा विस्थापित होने वाले प्रत्येक छोटे विस्थापित परिवार को भी नियमित रोजगार देने के साथ विस्थापितों को पुनर्वास की सुविधा और नए पुराने के नाम पर मुआवजा में कटौती करना बंद करना होगा इस शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान हुए लाठीचार्ज की निंदा किसान सभा ने की है ।

किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू ने कहा की गेवरा क्षेत्र से प्रभावित भू विस्थापितों को नियमित रोजगार,पुनर्वास,मुआवजा के साथ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शांति पूर्ण आंदोलन हो रहा था जिस पर सीआईएसएफ ने जबरन लाठीचार्ज किया बंदूक और लाठीचार्ज की नोंक पर खदान विस्तार नहीं होगा खदान विस्तार करना है तो समस्याओं का समाधान करना होगा ।

किसान सभा ने कहा कि पूर्व में अधिग्रहित ग्रामों के रोजगार,मुआवजा,बसावट के मामले लंबित है और नए विस्तार तेजी से प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है जिसका किसान सभा विरोध करती है कुछ दिन पूर्व कटघोरा एसडीएम और गेवरा जीएम द्वारा बल प्रयोग कर जबरन खदान विस्तार का प्रयास किया जा रहा था जिसका भारी विरोध हुआ था। एसईसीएल से प्रभावित सभी छोटे खातेदारों को एकजुट कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

किसान सभा ने कहा एसईसीएल से प्रभावित होने वाले प्रत्येक छोटे-बड़े खातेदारों को स्थाई नौकरी,विस्थापित होने वाले ग्रामों के विस्थापितों को बसावट प्रदान किया जाए और प्रभावित सभी गांवों में बुनियादी पेयजल समस्या का तत्काल समाधान की मांग भी की है।

किसान सभा ने चेतावनी दी है कि लंबित रोजगार प्रकरणों और छोटे खातेदारों को रोजगार, बसावट की समस्या का समाधान किये बिना खनन कार्य नए विस्तार क्षेत्र में करने का विरोध आगे भी किसान सभा करेगी। किसान सभा ने कहा कि समस्याओं की ओर कई बार प्रबंधन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है, लेकिन ग्रामीणों की इन समस्याओं के निराकरण के प्रति प्रबंधन गंभीर नहीं है।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भू विस्थापित उपस्थित है और आगे आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed