भाजयुमो नेता मुकेश कुमार झा ने दी जिले व प्रदेशवासियों को खरना एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई
छत्तीसगढ़/कोरबा: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कोरबा नेता मुकेश कुमार झा ने आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन ‘खरना’ के अवसर पर जिले और प्रदेश के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
झा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि छठ पर्व हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का महत्व बताता है। यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना और स्वच्छता व पवित्रता के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने खरना के पवित्र अवसर पर व्रतियों के सुखद और निर्विघ्न व्रत की कामना करते हुए कहा कि खरना का दिन छठ की कठिन तपस्या की शुरुआत है।
युवा मोर्चा नेता मुकेश कुमार झा ने कामना की है कि यह महापर्व छठ, सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और नया उत्साह लेकर आए। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ यह पर्व को बनाएं।
उन्होंने कहा कि छठी मैया और सूर्य देव का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और खरना के साथ शुरू हुआ यह पर्व सफलतापूर्वक संपन्न हो।
