आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न: बांकीमोंगरा नगर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ समापन, छठ घाटों पर गूंजते रहे भक्तिमय गीत।

0
IMG-20251028-WA0005.jpg

आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न: बांकीमोंगरा नगर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ समापन, छठ घाटों पर गूंजते रहे भक्तिमय गीत।

कोरबा/बांकीमोंगरा चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पूजा आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही श्रद्धा और भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया। बांकीमोंगरा नगर के सुमेधा नदी , कटाईनार डेम , घुड़देवा सहित विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने अंतिम दिन भगवान सुर्यदेव को अर्घ्य देकर अपनी मन्नतें मांगी और महापर्व का विधिवत समापन किया।
🌅 सूर्योदय के समय उमड़ी भक्तों की भीड़।

आज सुबह सूर्योदय से पहले ही बांकीमोंगरा के मुख्य छठ घाट जैसे कि सुमेधा अहिरन नदी के किनारे, कटाईनार डेम एवं घुड़देवा छड घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हाथों में पारंपरिक सूप और दउरा लिए व्रती महिलाएं और पुरुष अपने परिवार के साथ घाटों पर पहुंचे। जैसे ही सूर्य की लालिमा आकाश में फैली, व्रतियों ने कमर तक पानी में खड़े होकर छठी मैया और भगवान सूर्य को दूध और जल से अंतिम अर्घ्य दिया।

छठ गीतों से गूंजते रहे छठ घाट
पूरे चार दिन तक छठ घाटों का माहौल अत्यंत भक्तिमय बना रहा। अर्घ्य देने के दौरान घाटों पर पारंपरिक छठ गीत गूंजते रहे, विभिन्न गीतों ने छठ महापर्व की महत्ता और आध्यात्मिकता को और भी गहरा कर दिया।

निर्जला व्रत का हुआ पारण।
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात, व्रतियों ने एक-दूसरे को प्रसाद वितरण किया और घर जाकर विधिवत पारण (व्रत तोड़ना) किया। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने व्रतियों का आशीर्वाद लिया।

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ महापर्व।
बांकीमोंगरा क्षेत्र के पुलिस प्रशासन और छठ पूजा समितियों द्वारा घाटों पर सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसके चलते आस्था का यह महापर्व अत्यंत शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

सुमेधा नदी में हुआ गंगा आरती तो वहीं कटाईनार डेम में मनीष मनचला एवं ग्रुप का रहा छठ गीत धून व घुड़देवा में भी रहा है अत्यंत भीड़।

आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला, बांकीमोंगरा के सुमेधा अहिरन नदी में छठ पूजा पर छठ पूजा समितियों के द्वारा भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों से भी अधिक कि संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और सुर्य देव , गंगा मईया का आशीर्वाद लिया।
वहीं छठ पूजा के अवसर बांकीमोंगरा के कटाईनार डेम छठ घाट में कोरबा जिला के सुप्रसिद्ध गायक मनीष मनचला एवं उनके टीम का शानदार छठ गीतों पर श्रद्धालुओं में समा बांधा‌ । एवं बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 16 व 17 के वार्डवासी व श्रद्धालुओं ने छठ घाट में पहुंचकर व बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और भव्य छठ पूजा किया गया। साथ ही छठ घाट में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए समितियों के द्वारा विशाल भोग भंडारा का आयोजन किया गया था। इस दौरान घुड़देवा छठ घाट से लेकर मुख्य मार्ग तक भव्य लाईट से डेकोरेशन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed