बांकीमोंगरा थाना परिसर में उमड़ा जनसैलाब, पुलिस , पालिका अध्यक्ष, पार्षदगण, पत्रकार, आमजन और स्कूली बच्चों के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी कि 150वीं जयंती पर हुआ कार्यक्रम।
बांकीमोंगरा थाना परिसर में उमड़ा जनसैलाब, पुलिस ,पालिका अध्यक्ष, पार्षदगण, पत्रकार, आमजन और स्कूली बच्चों के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी कि 150वीं जयंती पर हुआ कार्यक्रम।

बांकीमोंगरा में मनाया गया ‘लौह पुरुष’ सरदार पटेल की 150वीं जयंती।
कोरबा/बांकीमोंगरा- भारत के ‘लौह पुरुष’ और प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती बांकीमोंगरा थाना परिसर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को याद करते हुए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

एकता के प्रतीक को नमन।
कार्यक्रम की शुरुआत में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित बांकीमोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा , बा़कीमोंगरा थाना प्रभारी चमन सिन्हा, पार्षदगण, पत्रकार बंधुओं, स्कूली बच्चों और आमजन ने एकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने किया याद।
नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती झा ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को मिलाकर एक अखंड भारत का निर्माण किया, जिसके लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने युवाओं से पटेल जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
थाना प्रभारी ने इस अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें देश की एकता और सुरक्षा के लिए हमेशा जागरूक रहना चाहिए।

रन फॉर यूनिटी का आयोजन।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर एकता का संदेश देने के लिए एक ‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों , स्थानीय, जनप्रतिनिधि , पत्रकार थाना स्टाफ व आमलोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया। यह आयोजन बांकीमोंगरा में राष्ट्रीय एकता और सामुदायिक सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना।

कार्यक्रम के दौरान किया गया वृक्षारोपण।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150वीं जन्म जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के साथ – साथ बांकीमोंगरा थाना परिसर में विभिन्न प्रकार की वृक्षारोपण किया गया, जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने हिस्सा लिया।

