रक्षक बना भक्षक , बांकीमोंगरा में एक CRPF के जवान ने शराब के नशे में कॉलोनी में जमकर मचाया हंगामा, मारपीट के साथ किया अभद्रता।
रक्षक बना भक्षक , बांकीमोंगरा में एक CRPF के जवान ने शराब के नशे में कॉलोनी में जमकर मचाया हंगामा, मारपीट के साथ किया अभद्रता।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा स्थित एसईसीएल बांकीमोंगरा कॉलोनी में दिनांक 29/10/2025 को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। बताया गया कि सीआरपीएफ में कमांडो के पद पर पदस्थ हेमंत सिंह नशे में धुत होकर शक्ति चौक लाईन कॉलोनी में जमकर उत्पात मचाया। रात करीब 11 बजे जब लोग अपने घरों में सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी आरोपी जवान हैंडपंप तोड़ने का प्रयास करने लगा। आवाज सुनकर जब पड़ोसी बाहर आए तो उसने उनके साथ गाली-गलौज और हाथापाई की।
घटना की सीसीटीवी फुटेज अब क्षेत्र में वायरल हो रही है, जिसमें जवान महिलाओं के साथ अभद्रता करता, वृद्ध और युवक को धक्का मारता तथा गाय व एक बच्ची को लात मारते हुए नजर आ रहा है। उसकी हरकतों से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई।
बताया गया कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी जवान काफी देर तक मोहल्ले में आतंक मचाता रहा। अन्त में मोहल्ले के लोगों ने बांकीमोंगरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2) और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।

स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब समाज की रक्षा का दायित्व संभालने वाला जवान ही भय फैलाने लगे तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। सवाल ये भी है कि घटनाकर्ता हेमंत सिंह क्या गिरफ्तार होंगे।
देखें वायरल विडियो 👇👇👇👇👇👇
https://youtu.be/XDEHIpDix0M?si=D2jwNbCMvSAt08u1

