ब्रेकिंग न्यूज़ बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम कसरेगा गांव के एक बाड़ी में मिला नवजात शिशु, जांच में जुटी पुलिस।

0
IMG_20251101_160817.jpg

समार सिंह बिंझवार की रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम कसरेगा गांव के एक बाड़ी में मिला नवजात शिशु, जांच में जुटी पुलिस।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसरेगा में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक झाड़ी में नवजात शिशु रोते दिखा।
ग्राम पंचायत कसरेगा निवासी नरेन्द्र यादव के बड़ी में एक बच्चा रोने का आवाज आया, तभी आवाज सुन नरेन्द्र यादव के मॉं को लगा की कही कुत्ते ने बच्चा दिया होगा, जिसका आवाज़ आ रही है। लेकिन लगातार बच्चे कि रोने की आवाज आने लगी, तभी पास जाकर देखा तो नरेन्द्र यादव की मॉं का होश उड़ गए। देरी ना करते हुए नरेन्द्र यादव द्वारा ग्राम कसरेगा के सरपंच शिव गणेश को फोन के माध्यम से सुचना दिये। सरपंच शिव गणेश द्वारा बिना देरी किये तत्काल बांकीमोंगरा थाना में सूचना दिया। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर बांकीमोंगरा पुलिस स्टाफ पहुंचे और नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर तत्काल उसे कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां कटघोरा डॉक्टर की टीम के द्वारा उपचार कर कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया‌।

कटघोरा सीएमओ रंजना तिर्की ने बताया कि उक्त शिशु का प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, नवजात शिशु स्थिति नाजुक है। शरीर में हल्के चोट व कुछ काटने का निशान मिले है। कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के उपरांत कोरबा जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

वहीं बाकीमोंगरा पुलिस द्वारा नवजात शिशु के माता – पिता का तलाश व आगे की जांच कर रहे हैं। इधर बाकीमोंगरा पुलिस की तत्परता पर ग्रामवासी सहरानीय प्रशंशा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed