बाबा श्याम के पटोउत्सव के अवसर पर आज बाॅंकीमोंगरा से निकली गई ऐतिहासिक निशान पदयात्रा।
बाबा श्याम के पटोउत्सव के अवसर पर आज बाॅंकीमोंगरा से निकली गई ऐतिहासिक निशान पदयात्रा।

छत्तीसगढ़ /कोरबा आज देवउठनी एकादशी एवं बाबा श्याम के पटोउत्सव/जन्मदिन के शुभ अवसर पर बाॅंकीमोंगरा क्षेत्र के बाबा श्याम के प्रेमियों द्वारा बाबा का भव्य दरबार सजा कर ऐतिहासिक पदयात्रा बाॅंकीमोंगरा से कोरबा श्याम मंदिर के लिए निकाली गई।
हर माह निकली जाती है पदयात्रा।
ज्ञात हो कि हर माह के शुक्ल पक्ष की ग्यारस के अवसर पर बाॅंकीमोंगरा क्षेत्र के बाबा श्याम के प्रेमियों द्वारा निशान पदयात्रा निकाली जाती है जो इस नवम्बर 2025 के महीने में पूरे 01 वर्ष भी पूर्ण हो गई।
42 प्रेमियों से अर्पण किया निशान
आज के ऐतिहासिक पदयात्रा में कुल 42 श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम को बाॅंकीमोंगरा से पदयात्रा कर कोरबा के श्याम मंदिर में बाबा को निशान अर्पण किया।
समय बीतता गया करवा बनता गया।
जानकारी देते हुऐ समिति के प्रेमियों ने बताया कि जब 11/12/24 को बाॅंकीमोंगरा से कोरबा निशान पदयात्रा को आरंभ की गई थी उसकी नींव 04 प्रेमियों ने रखी थी,धीरे धीरे क्षेत्र के और प्रेमियों तक बात पहुंची प्रेमी जुड़ते चले गये,4 से 6, 6 से 10, 10 से 15 ऐसा बढ़ते बढ़ते महज एक वर्ष में लगभग 50 लोग इस यात्रा का हिस्सा बन गया।
महिला शक्ति का भी योगदान।
इस पदयात्रा में नारी शक्ति भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है एवं हिस्सा लेती है।आज के इस ऐतिहासिक पदयात्रा में 08 बहनों ने भी बाबा को निशान अर्पण किया।
10 वर्ष के नन्हे बालक ने भी बाबा को रिझाया
आज बाबा के इस पदयात्रा में आयुष जो कि चौथी कक्षा का छात्र है पूर्ण रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराया,पदयात्रा कर बाबा को रिझाया।
