भैरोताल व SLRM सेंटर डंगनिया में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ।


भैरोताल व SLRM सेंटर डंगनिया में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के भैरोताल व SLRM सेंटर डंगनिया में पूर्व पार्षद सुश्री सुरती कुलदीप , एंजलीना कूजूर के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मितानिनों और स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया गया साथ ही हर्षोल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । पूर्व पार्षद सुश्री सुरती कुलदीप ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है । यह दिवस महिलाओं के अधिकारों और समानता के लिए लड़ने वाली महिलाओं को समर्पित है ।
महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं , वे हमारे परिवार, समाज और देश की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं । लेकिन फिर भी महिलाएं आज भी कई चुनौतियों का सामना करती हैं, जैसे कि भेदभाव, घरेलू हिंसा, और शिक्षा और रोजगार में असमानता ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी समानता के लिए लड़ना है । यह दिवस हमें महिलाओं के योगदान को पहचानने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है ।
हमें महिलाओं को समाज में समान अधिकार दिलाने के लिए काम करना चाहिए । हमें महिलाओं की शिक्षा और रोजगार में भागीदारी को बढ़ावा देना चाहिए , हमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए काम करना चाहिए ।
आगे महिलाओं को आगे बढ़ने , शिक्षित होने , बाल विवाह रोकने , छुआछूत , टोनही प्रथा , महिलाओं के अधिकार आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया ।
