मसीह समाज की बैठक में उत्पन्न व्यवधान एवं समाज के विरुद्ध हुई हिंसक घटना के विरोध में KCWAS की अगुवाई मे कलेक्टर कोरबा एवं एसपी में ज्ञापन सौंपा गया।

0
IMG-20251111-WA0023.jpg

मसीह समाज की बैठक में उत्पन्न व्यवधान एवं समाज के विरुद्ध हुई हिंसक घटना के विरोध में KCWAS की अगुवाई मे कलेक्टर कोरबा एवं एसपी में ज्ञापन सौंपा गया।

छत्तीसगढ़/कोरबा:- मसीह समाज कोरबा द्वारा विभिन्न पास्टरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य आगामी माह में क्रिसमस रैली, साथ ही समाजिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों पर चर्चा करना था। बैठक के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बैठक में व्यवधान उत्पन्न किया गया तथा विरोध प्रदर्शन किया गया।
उक्त घटना में मुख्य भुमिका राणा मुखर्जी की थी जिसके उकसाने पर यह घटना हुई।
वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद  लक्ष्मण श्रीवास, बालको निवासी  हेमंत साहू, अजय विस्कर्म ने लोगों को उकसा कर मसीह समाज को अपमानित किया गया एवं धर्मांतरण का बेबुनियादी झूठा आरोप भी लगाया गया।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उक्त तत्वों ने पास्टर पीटर यीशु पर शारीरिक हमला कर दिया। इस आपत्तिजनक एवं हिंसक घटना के विरोध में मसीह समाज के सदस्यों ने एकत्र होकर बालको नगर में शांतिपूर्ण चक्का जाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed