अभाविप इकाई पाली द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया,विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

0
IMG-20251121-WA0032.jpg

अभाविप इकाई पाली द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया,विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़/कोरबा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पाली द्वारा रानी लक्ष्मी बाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया, इस दौरान कार्यकर्ताओं,नारी शक्ति एवं बहनों ने नगर में भव्य शोभायात्रा ओजस्वी जयघोष के साथ निकाली साथ ही मंचीय कार्यक्रम का आयोजन करते हुए संगोष्ठी,वेशभूषा एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया साथ ही प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया, आयोजन के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अभाविप विभाग छात्रा प्रमुख रायगढ़ हेमपुष्पा भगत उपस्थित रही जिन्होंने रानी लक्ष्मी बाई के संपूर्ण जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए नारी शक्ति के लिए रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका को सर्वोच्च बताया, साथ ही बतौर मुख्य अतिथि पार्षद एवं पीआईसी मेंबर श्रीमती दीप्ति दीपक शर्मा ने कहा कि लक्ष्मी बाई जी की जीवनी से हर नारी को सीखना चाहिए,नारी अब अबला नहीं बल्कि शसक्त है नारी किसी से और किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है खेल,शिक्षा,राजनीति,सामाजिक गतिविधियों में बड़ी जिम्मेदारी कुशलता से निभा रही है, विशिष्ट अतिथि पार्षद एवं पीआईसी मेंबर श्रीमती ज्योति ऊईके ने भी बताया कि महिलाओं की शक्ति, लचीलेपन और आत्म-निर्भरता का प्रतीक है। यह महिलाओं को जीवन के हर क्षेत्र में निर्णय लेने, अपना सम्मानजनक स्थान बनाने और समाज व देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने को दर्शाता है, साथ ही जिला विस्तारक प्रदीप साहू ने समाज एवं छात्र हित में विद्यार्थी परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अभाविप कार्यकर्ता दीपक शर्मा,नगर मंत्री विकास मानिकपुरी,सहमंत्री आयुष जायसवाल ,जमुना,प्रतीक,दुर्गा,नेहा ग्रेवाल,हेमा डिक्सेना,काजल ग्रेवाल,सलोनी डिक्सेना,मनीषा,दीपांशु डिक्सेना,समीर,मोनिशा चौबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed