कंवराई धोबी समाज कोरबा कपोट इकाई क्षेत्र में निरंतर बैठक, समाज को कर रहे मजबूत।
समार सिंह बिंझवार कि रिपोर्ट कंवराई धोबी समाज कोरबा कपोट इकाई क्षेत्र में निरंतर बैठक, समाज को कर रहे मजबूत।
कोरबा:- कंवराई धोबी समाज कोरबा कपोट इकाई मे लगातार सामाजिक बैठक किया जा रहा हैं जिसमें कपोट के सभी इकाई पदाधिकारी उपस्थित रहते हैं।
केंद्र पदाधिकारी घूरसाय रजक गुरु जी, अध्यक्ष धीरपाल निर्मलकर, कोषाध्यक्ष तुषार निर्मलकर के नेतृत्व में आज सैला, पाली में नव युवा, महिला संगठन को मजबूत किया जा रहा हैं साथ में जनगणना, शिक्षा, स्वरोजगार, समाज सुधार के लिए कड़ा नियम, गांव, परिक्षेत्र में जाकर निरंतर बैठक लिया जा रहा हैं, लोहाड़ीया, पोंड़ी, सैला, मेनमुडिया, कांजी पानी, विजयपुर, रैनपुर, कुटेलामुडा में बैठक लिया जा चुका हैं, कोरबा कंवराई धोबी समाज के हर गांव, परिक्षेत्र, इकाई, संगठन को मजबूत किया जा रहा हैं।
जिसमें मुख्य युवा पद अधिकारी उपस्थित थे सदबीर निर्मलकर, सावन निर्मलकर, नारायण कुमार, उमाशंकर, रमाशंकर, पीतांबर, धन्नू राम, भगतपाल निर्मलकर, कपोट इकाई, परिक्षेत्र, गांव के समस्त समाज सेवक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
