खनीज न्यास मद से निर्मित सड़क में हुए भ्रष्टाचार की जांच करें कलेक्टर : शिव चौहान।

0
IMG-20251126-WA0017.jpg

सुनील दास कि रिपोर्ट खनीज न्यास मद से निर्मित सड़क में हुए भ्रष्टाचार की जांच करें कलेक्टर : शिव चौहान

छत्तीसगढ़/कोरबा:- करतला ब्लाक के ग्राम पंचायत साजापानी में सन् 2019 में जिला खनीज न्यास मद राशि से निर्मित सड़क में हुए भ्रष्टाचार की उचित जांच करने तथा सड़क को तत्काल मरम्मत कराने के लिए छत्तीसगढ मानव अधिकार जे. जे. एफ के प्रदेश सचिव शिव चौहान ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।

कलेक्टर को लिखे पत्र मे श्री चौहान ने बताया है कि ग्राम पंचायत साजानापी, जनपद पंचायत करतला, जिला कोरबा में विगत वर्ष 2019 में इस ग्राम के मोहल्ला के केनाभाठा से गौटियापारा तक का सड़क निर्माण जिला खनीज न्यास मद राशि 500000/रू. (पाँच लाख रूपये) से किया गया, उक्त सड़क में भारी भ्रष्टाचार होने के कारण कुछ महिना में उखड़ने लगा वर्तमान में अधिकांश भाग उखड़ चुका है। तथा उक्त सड़क के नाला का पुल दरार हो चुका है। साथ ही उक्त सड़क के प्रबंधन ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा नहीं कर पाने के कारण वर्तमान में कुछ लोगों के द्वारा बेजाकब्जा कर अपने निस्तारी के अपशिष्ट पानी को इसी सड़क में बहाया जा रहा जिससे यह सड़क नाला जैसा और गंदगी युक्त हो चुका है इस सड़क पर चलना मुश्किल हो चुका है। सड़क का नाम निशान मिटने वाला है। उक्त सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है तत्संबंध में पूर्व में भी मेरे द्वारा शिकायत किया गया था लेकिन कार्यवाही के अभाव में समास्या निराकरण नही हो सका. ग्राम पंचायत साजापानी, जिला कोरबा का अंतिम छोर के वनांचल में स्थित होने से यहां के कार्य में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है. इसलिए जनहित में निवेदन है कि विषयांतर्गत कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed