अरदा पंचायत भवन में संविधान दिवस मनाया गया, बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का आह्वान, शिक्षा पर जोर।

0
IMG-20251127-WA0006.jpg

समार सिंह बिंझवार कि रिपोर्ट अरदा पंचायत भवन में संविधान दिवस मनाया गया, बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का आह्वान, शिक्षा पर जोर।

कोरबा/बांकीमोंगरा:- कटघोरा विकासखंड ग्राम पंचायत अरदा में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रवण कुमार ने अपने विचार साझा किए, उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देश को भेदभाव रहित और विश्व का सबसे बड़ा संविधान प्रदान किया है। बाबा साहेब का सपना तभी साकार होगा जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति शिक्षा प्राप्त कर अपने अधिकारों को समझेगा।
कार्यक्रम में सरपंच पति व जनपद सदस्य श्रवण कुमार, रोजगार सहायक राधेलाल पाटले, मंडल उपाध्यक्ष व ग्राम पंच दिनेश कुमार आदिले, पंच लक्ष्मी संतोष सारथी, रघुनंदन, प्रेमलता टंडन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शत्रुहन पटेल, रामकुमार पटेल, सरोजनी महंत, सुकबाई, रामदुलारी प्रजापति, चन्द्रिका गोड़, शत्रुहन तंवर, कौशल चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed