ब्रेकिंग न्यूज़: बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ाया भारी मात्रा में रेलवे ट्रैक, मौके से वाहन छोड़ सभी फरार ।
ब्रेकिंग न्यूज़: बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ाया भारी मात्रा में रेलवे ट्रैक, मौके से वाहन छोड़ सभी फरार ।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा पुलिस ने देर रात पेट्रोलिंग के दौरान बलगी रोड़ किनारे भारी मात्रा में कई टुकड़े में कटे रेलवे ट्रैक बरामद किया है। पुलिस वाहन देख सभी चोर चालक सहित मौके से भाग निकले, वाहन क्रमांक CG-10-AZ-4376 पिकअप में कई टुकड़े में कटे रेलवे ट्रैक, गैस कटर, सिलेंडर और कटिंग उपकरण बरामद हुआ है। जानकारी मिल रही है कि गिरोह सुनसान इलाकों में रेलवे लाइन को काटकर बड़े कबाड़ दुकान में मोटी कीमत पर बेचने की फिराक में था, अब सवाल यह उठ रहा है कि भारी मात्रा में रेलवे ट्रैक काटे गए और रेलवे विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और रेलवे की निगरानी प्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह है। रेलवे ट्रैक काटने जैसे कार्रवाई न सरकारी संपत्ति को भारी नुक़सान पहुंचा रही है, बल्कि यात्रियों की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। बांकीमोंगरा पुलिस ने मौके पर मिले वाहन सहित कई टुकड़े में कटे रेलवे ट्रैक, गैस कटर, सिलेंडर और कटिंग उपकरण को जप्त कर चोरों की तलाश में जुट गई है। इस वारदात में कई लोगों की शामिल होने कि आंशका है। वहीं भारी मात्रा में चोरी का रेलवे ट्रैक बरामद से चोरों में हड़कंप मचा हुआ है, बांकीमोंगरा पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कह रही है।
