बेगलेस डे को बनाया गया फन डे माध्यमिक शाला राल डोंगरी में।
बेगलेस डे को बनाया गया फन डे माध्यमिक शाला राल डोंगरी में।
छत्तीसगढ़/कोरबा छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि को जागृत करने हेतु प्रत्येक महीने के दूसरे एवं अंतिम शनिवार को बेगलेस डे के रूप में मनाया जाता है एवं बच्चों को कौशल विकास, आर्ट कला, एवं अन्य ऐसे कलाओं को विकसित करने की योजना बनाई गई है जिससे बच्चों में धनार्जन करने की प्रवृत्ति का विकास हो साथ ही संपूर्ण विकास की ओर छात्र-छात्रा अग्रसर हो उसी कड़ी में आज हमारे विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राल संकुल डोंगरी विकासखंड कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में बच्चों के लिए बाल मेला का आयोजन किया गया ,आज के इस कार्यक्रम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्रीमती लक्ष्मीनकंवर विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल समन्वयक लक्ष्मी शरण कोशले रहे ,सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्प हार एवं दीप प्रज्वलित किया गया तदुपरांत मेला का शुभारंभ फीता काटकर मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया इस मेले में कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए जिसमें गुपचुप, चाट, छोले, सलोनी, ब्रेड पकोड़ा भेल, अमरूद ,मैगी,भजिया समोसे,किराना दुकान अनेक प्रकार की बच्चों के मनपसंद व्यंजन का स्टॉल लगाकर शाला परिसर को मेला परिसर की अनुभूति कराया गया जो सभी छात्राओं को अत्यंत ही आनंदित कर देने वाले पल का एहसास कराया इस मेले का आयोजन से छात्र-छात्राओं में व्यावसायिक दृष्टिकोण का विकास देखा गया सभी छात्र-छात्राएं पैसे का लेनदेन करना हिसाब किताब करना बड़े ही ध्यान से कर रहे जो लाभ उनको दुकान लगाकर प्राप्त हुआ उनसे भविष्य में व्यापारिक दृष्टिकोण का विकास देखा गया छात्र हिसाब किताब करना स्वत ही सीख रहे थे,छात्रों में आनंद के साथ गणितीय कौशल का विकास इस मेले के माध्यम से किया गया प्रधान पाठक श्री शिवकुमार साहू जी के द्वारा मेला का उद्देश्य एवं व्यापार के माध्यम से हम कैसे भविष्य में इंडिपेंडेंट बिजनेस ओनर बनकर अपने एवं अपने समाज को आर्थिक रूप से सुदृढ़ कैसे बना सकते हैं उसके बारे में सभी छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया गयाआर्थिक लाभ प्राप्त कर सभी छात्र-छात्रा अत्यंत थी प्रफुल्लित रहा स्कूल के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों को मेला पर निबंध लिखने हेतु प्रेरित किया गया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृपाल सिंह ,कल्याण सिंह श्रीवास,श्रीमती आशीष कंवर ,श्रीमती मीनाक्षी गोस्वामी, गणेश राम चौहान कपिल दास ,किताब सिंह कंवर समस्त स्कूल परिवार एवं स्वसहायता समूह की महिलाओंका विशेष योगदान रहा अंत में प्रधान पाठक जी के द्वारा सभी पालकों छात्र-छात्राओं एवं मेले में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।
