मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति बांकी मोंगरा द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भांठा पारा कोराई में न्योता भोज एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया।

0
IMG-20251129-WA0047.jpg

नारायण कुमार कि रिपोर्ट मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति बांकी मोंगरा द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भांठा पारा कोराई में न्योता भोज एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया।


छत्तीसगढ़/कोरबा केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्याह्न भोजन संचालित है। जन भागीदारी से न्योता भोज कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाया जा रहा है। इसी के तहत मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति बांकी मोंगरा द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भांठा पारा कोराई में न्योता भोज कार्यक्रम रखा गया बच्चों को भोजन के साथ केला, खीर, पुड़ी परोसा गया। एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया एवं कक्षा एक से आठ के प्रथम स्थान प्राप्त मेधावी छात्रों को एवं रसोइयों को सम्मानित किया गया। शाला के प्रधान पाठक श्री पी एल साहू द्वारा सभी बच्चों को पेन एवं रुमाल प्रदान किया गया।बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल साहू ने बताया कि हमारी समिति प्रत्येक माह कम से कम एक स्कूल को न्योता भोज कराती है। उन्होंने नशा मुक्ति पर लोगों को समझाया नशा से छुटकारा पाने का उपाय भी बताया।हाई स्कूल देवरी के प्राचार्य श्री के एस तंवर न्योता भोज के विषय में अच्छी जानकारी दी।इस अवसर पर समिति के श्री साबित राम साहू, लीलाधर साहू, हरिशंकर दिवाकर, नेहरू कश्यप, रामप्रसाद साहू, रोहित ओगरे, स्कूल प्रधान शिक्षक श्री शिवधन साहू, गोपाल सिंह पोर्ते, रामकुमार दुबे,श्यामसुंदर, कृष्ण कुमार ,रमेश, एवं शाला समिति के चंद राम, पंच राम, रमेश के अलावा काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए और सहयोग किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed