बांकीमोंगरा: सुराकछार मुख्य मार्ग बना ‘अवैध पार्किंग जोन’ सड़क पर खड़े भारी वाहन दे रहे हैं बड़े हादसे को न्योता।
बांकीमोंगरा: सुराकछार मुख्य मार्ग बना ‘अवैध पार्किंग जोन’ सड़क पर खड़े भारी वाहन दे रहे हैं बड़े हादसे को न्योता।

छत्तीसगढ़/कोरबा बांकीमोंगरा से सुराकछार/ सुराकछार से कुसमुंडा जाने वाले मार्ग या कहे कि खदान के समीप ट्रक चालकों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा किया जा रहा है। स्थिति यह है कि सड़क का एक बड़ा हिस्सा इन खड़े वाहनों ने घेर रखा है, जिससे हर वक्त बड़ी दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग क्षेत्र की जीवनरेखा है, लेकिन भारी वाहन चालकों की मनमानी ने इस खतरे का जोन बना दिया है। वाहनों को सड़क के खाली स्थान में लगाने के बजाय मुख्य मार्ग सड़क के दोनों ओर ‘बेहतरीन तरीके’ से कतारबद्ध कर दिया जाता है। इतने सुनियोजित ढंग से गलत तरीके से खड़ा किया जाता है कि आने-जाने वाले राहगीरों को रास्ता व मोड़ दिखाई नहीं देता। जिससे कभी भी दुर्घटना होने कि आंशका बनी हुई है।
इस तरह से बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चालकों/मालिकों के ऊपर स्थानीय प्रशासन द्वारा कुछ कार्रवाई करना चाहिए ताकि इस तरह से खड़े वाहनों से छुटकारा मिल सके और राहगीरों को भी राहत । वहीं सुराकछार में स्थित एक जमीन में खड़े शर्मा रोड़ लाईन के वाहन भी बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं जिससे सुधार की आवश्यकता है।
अब देखना होगा कि कबतक बेतरतीब ढंग से खड़े भारी वाहनों से मुक्ति मिलेगी या आने वाले दिनों में बड़ी दुर्घटना की खबर सुनने/देखने को मिलेगा।
