बांकीमोंगरा के देव राजपूत व उनके युवा साथियों ने दिया वार्ड क्रमांक 9 अंबेडकर नगर पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुर्रे को शादी की बधाई।
बांकीमोंगरा के देव राजपूत व उनके युवा साथियों ने दिया वार्ड क्रमांक 9 अंबेडकर नगर पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुर्रे को शादी की बधाई।
छत्तीसगढ़/कोरबा ( नोट विज्ञापन ) :- जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 अंबेडकर नगर के पार्षद प्रतिनिधि श्री दिलीप कुर्रे ने 1 दिसंबर 2025 को नवप्रवेश करते हुए शादी के बंधन में बधा। जहां उसके खास दोस्त जो हमेशा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं। श्री देव राजपूत सहित उनके साथी/दोस्तों नकुल पटेल , प्रमोद सोना, शिव राजपूत, रवि यादव, बंटी , राजा राम , शनि, तिवेश, राजेश कुमार, श्री कुमार सहित अन्य दोस्तों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं। सभी ने शुभकामनाएं देते कहां कि हमारे दोस्त दिलीप कुर्रे जी नवजीवन में प्रवेश के पश्चात एक सुखनमय में जीये सभी ईष्ट देवी-देवताओं का आशीर्वाद सदा बने। वहीं दिलीप कुर्रे जी नवजीवन में प्रवेश के पश्चात सभी दोस्तों में हर्षोल्लास बना हुआ है , साथ ही दिलीप कुर्रे को बधाई देने को तांता लगा हुआ है। एक बार पुनः श्रीमान दिलीप कुर्रे जी को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं। 🌹🌹💐💐🌺।
