बांकीमोंगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वर्दी देखते-देखते ही बाईक छोड़कर भागे सभी जुआरी, लाखों का दांव, वाहन जप्त।
बांकीमोंगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वर्दी देखते-देखते ही बाईक छोड़कर भागे सभी जुआरी, लाखों का दांव, वाहन जप्त।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा पुलिस ने आज जुआरियों के एक बड़े अड्डे भक्तू दफाई जंगल भाठा के माध्य पर छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से जुआरियों में भगदड़ मच गई और वे मौके पर अपनी बाईके छोड़कर भाग निकले। यह कार्रवाई बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा देर शाम किया गया, जुआरियों ने दूर से पुलिस देख रकम सहित जूए का सामान लेकर भाग निकले।
बुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बांकीमोंगरा थाना प्रभारी के नेतृत्व व थाना में पदस्थ एएसआई नंदलाल टंडन, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, आरक्षक रोहित राठौर, राकेश मेहता , सुरेन्द्र सारथी, निरंजन सहित अन्य स्टाफ ने सुनसान इलाके में देर शाम दबिश दी। पुलिस टीम को अचानक अपनी ओर आते देख सभी जुआरी दस सकते में आ गया। बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा बताया गया है पुलिस को देखते ही सभी जुआरी अपने- अपने वाहनों को छोड़कर जंगल की ओर भाग खड़े हुए।

पुलिस ने मौके से लगभग 10 मोटरसाइकिलें जप्त की है, जप्त की गई बाईकों की संख्या – CG-12-BD- 1362
CG-12- AW- 1405
CG-12-BM- 4736
CG-12- AW- 2379
CG-12-N-4287
CG-12-AT- 1228
CG-12A-6030
CG-12-BF-7652
CG-12-AN-9645
CG-12- AS-9726
जो इस बात की ओर इशारा करती है कि यह एक हाई-प्रोफाइल जुए का अड्डा था। पुलिस ने अज्ञात जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और जप्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की कार्रवाई में जुट गई है।
