बांकीमोंगरा के शुक्लाखार में हुआ एक्सीडेंट, एसईसील कर्मी हुआ घायल, इलाज जारी।
छत्तीसगढ़/कोरबा बांकीमोंगरा:- शुक्लाखार इलाके में लगातार हो रहे है सड़क दुघर्टना आज एक दिल दहला देने वाला सडक़ हादसा सामने आया है, जहां देर शाम तेज रफ्त्तार बाइक सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की सिर में गहरी चोट लगी हैं। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। राहगीरों की सूचनापर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटना बांकीमोंगरा थानांतर्गत शुक्लाखार चांदनी चौक का है।
जानकारी के अनुसार, ढेलवाडीह निवासी एसईसीएल कर्मी आज शाम बांकीमोंगरा की ओर जा रहा था कि सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बाइक जा भिड़ी। हादसे में एसईसीएल कर्मी के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे पुलिस बल द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं बताया जा रहा एसईसीएल कर्मी की हालत नाजुक हैं।

