विजयनगर स्कूल में सामुदायिक सहभागिता तहत सीएमओ दीपका ने बच्चों को पानी बाटल भेंट की।

0
IMG-20251205-WA0012.jpg

( सुनील दास कि खास रिपोर्ट )विजयनगर स्कूल में सामुदायिक सहभागिता तहत सीएमओ दीपका ने बच्चों को पानी बाटल भेंट की

छत्तीसगढ़ /कोरबा अपने सतत नवाचारों व सामुदायिक सहभागिता से शाला विकास कार्यक्रम में विगत कई वर्षों से अपनी पहचान बना चुके मिडिल स्कूल विजयनगर को सीआईएसएफ सेना की बिलासपुर युनिट के गेवरा कैम्प ने इस वर्ष यहां के छात्र – छात्राओं व शिक्षक-  शिक्षिकाओं के क्रियाकलापों से प्रभावित होकर गोद ले लिया है व इसके लिए वे सतत स्वच्छता अभियान मे कर्त्तव्यरत हैं साथ ही डीआईजी नकुल वर्मा के प्रयासों व मुख्य नगर पालिका अधिकारी  राजेश गुप्ता के सौजन्य से आज पानी बाटल भेंट किया गया। इस अवसर पर सीएमओ ने बताया कि वे सात वर्ष तक स्कूल शिक्षा विभाग में व्याख्याता, बीआरसीसी,डाइट व एससीईआरटी में प्रशिक्षक की भुमिका अदा कर चुके हैं अतः शिक्षक एवं विद्यार्थियों से उनका गहरा लगाव है इसी क्रम में उन्होंने संस्था में अतिथि अध्यापक की भूमिका निभाने की इच्छा जताई। प्रधान पाठक सर्वेश सोनी के द्वारा शाला विकास हेतु स्वच्छता कार्यक्रम के लिए सहयोग की अपील की गई जिसके लिए आवश्यक सामग्री सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम में अतिथि गणों ने कौशल बोध कक्ष, पुस्तकालय स्मार्ट क्लास व खेल यात्रा कक्ष का अवलोकन किया व प्रधान पाठक के नवाचार की भूरी भूरी प्रशंसा की। कुमारी शैनाया,स्नेहा, पूर्णिमा आदि के साथ अनेक छात्राओं के ग्रुप ने हमर कोरबा रे संगीतमय सामुहिक लोकनृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती नीलू अवस्थी ने की व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लोकेश कुर्रे के साथ सेना की टुकड़ी की गरिमा मय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्रीमती सरस्वती कश्यप, श्रीमती संध्या रानी ठाकुर, व स्टाफ सदस्यों नकुल यादव, चैनराम,श्रीमती सरिता, श्रीमती धरमबाई, श्रीमती आनंद कुंवर यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती वीणा पांडेय ने किया।जनपद सदस्य भैयाराम कंवर व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष धजाराम चौहान ने कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed