कुसमुंडा थाना क्षेत्र में मारपीट व मकान तोड़ने की मिली धमकी, शिकायत लेकर महिला पहुंची कोरबा एसपी कार्यालय ।

कुसमुंडा थाना क्षेत्र में मारपीट व मकान तोड़ने की मिली धमकी, शिकायत लेकर महिला पहुंची कोरबा एसपी कार्यालय ।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुचेना निवासी ने कुसमुंडा निवासी कमलनारायण सिंह पर जान से मारने , गाली गलौज व मकान को तोड़ने की धमकी का आरोप लगाया है । प्रार्थिया श्रीमती सुशीला कंवर पति बोट सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरबा में सौंपें ज्ञापन के अनुसार बताया कि कुसमुंडा क्षेत्र के कुचेना में अपनी निजी जमीन पर मकान बना रहे हैं, चूंकि वहां पर निर्माण कार्य अभी भी चल रहे हैं । जिसके कारण सुशीला कंवर का पति बोट सिंह रात में देखरेख करते रहते हैं, वहीं दिन सुशीला कंवर चल रहे निर्माण कार्य का देखरेख करते हैं । इसी दौरान दिनांक 21/05/2025 को दोपहर लगभग 12 बजे कमलनारायण सिंह पिता एन. के सिंह विकास नगर कुसमुंडा निवासी द्वारा पहुंचकर महिला सुशीला कंवर को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकीं देते हुए सुशीला कंवर के मकान को तोड़ने की धमकी दिया गया । वहीं पिछले दिन 18/05/2025 को भी कमलनारायण सिंह के द्वारा मकान तोड़ने की धमकी दिया गया था । प्रार्थिया श्रीमती सुशीला कंवर ने पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा से निवेदन किया है कि भविष्य में उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा मेरे व मेरे परिवार के ऊपर कभी भी हमला कर छति पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। जिससे मेरी पूरे परिवार डरी हुई है । निवेदन करते सुचना दर्ज की करने आग्रह किया गया है । सुशीला कंवर ने पुलिस अधीक्षक कोरबा के साथ-साथ प्रतिलिप में अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा , उर्जाधानी भू विस्थापित किसान कल्याण समिति व छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिलाध्यक्ष कोरबा से भी मदद की गुहार लगाई है । अब देखना होगा प्रार्थिया सुशीला कंवर को पुलिस व प्रशासन विभाग से क्या मदद मिलते हैं ।