सावधान – होली में ना पहनें मुखौटा , बांकीमोंगरा पुलिस ने किया दुकानदारों से मुखौटा जप्त ।

सावधान – होली में ना पहनें मुखौटा , बांकीमोंगरा पुलिस ने किया दुकानदारों से मुखौटा जप्त ।

छत्तीसगढ़/कोरबा 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा इसके लिए चौक – चौराहे सहित बाजारों व दुकानों में होली समाग्री सजाया गया है । वहीं पुलिस अधीक्षक कोरबा ने साफ चेतावनी दी है कि होली त्यौहार में किसी भी प्रकार की मुखौटा का उपयोग ना करें साथ ही होली समाग्री दुकानों में किसी भी प्रकार की मुखौटा ना बेचें । इसी तारतम्य में आज बांकीमोंगरा में थाना प्रभारी तेजकुमार यादव ने अपने स्टाफ के साथ बांकीमोंगरा के मुख्य चौक सहित अन्य स्थानों में लगे होली समाग्री दुकानों में पहुंचकर मुखौटा जप्त किया गया साथ ही चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की मुखौटा की बिक्री ना करें । वहीं थाना प्रभारी तेजकुमार यादव ने सभी नगरवासियों से अपील किये है कि होली का पर्व शांति और प्रेम-भाव से खेले किसी भी प्रकार की हुड़दंग ना मचाये बांकीमोंगरा पुलिस की कड़ी नजर शहर में रहेगी । हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाएगा , होली त्यौहार में लोग किसी भी प्रकार कि मुखौटा का प्रयोग ना करें ।
