होली पर्व को लेकर थाना कुसमुंडा में थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक शराब पीने वाले तथा मुखौटा पहने वाले व बेचने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही ।

होली पर्व को लेकर थाना कुसमुंडा में थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक शराब पीने वाले तथा मुखौटा पहने वाले व बेचने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही ।

रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा
छत्तीसगढ़/कोरबा कोरबा देश भर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा , जहां चौक चौराहे सहित बाजारों व दुकानों में होली के सामान सजाया गया है । वहीं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने साफ चेतावनी दी है, कि होली त्यौहार में किसी भी प्रकार की मुखौटा का उपयोग ना करेंगे , जिससे असामाजिक तत्वों को अपराध करने से रोका जा सके, यदि किसी भी प्रकार का कोई भी अपराध होता है ।
अपराधी अपना चेहरा छिपाने के लिए मुखौटा का प्रयोग करता है, जिससे पुलिस को पहचानने में भी दिक्कत होती है, कोरबा पुलिस ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि ,होली समाग्री दुकानों में किसी भी प्रकार की मुखौटा ना बेचें ।
इसी तारतम्य में मंगलवार को कुसमुंडा थाना में थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने अपने स्टाफ के साथ कुसमुंडा के मुख्य चौक सहित अन्य स्थानों में लगे होली समाग्री दुकानों में पहुंचकर मुखौटा जप्त किया गया साथ ही चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की मुखौटा की बिक्री ना करें ।

वहीं थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने सभी क्षेत्र के लोगों अपील किये है ,कि होली का पर्व शांति और प्रेम-भाव से खेले किसी भी प्रकार की हुड़दंग ना मचाये कुसमुंडा पुलिस की कड़ी नजर क्षेत्र में रहेगी । हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाएगा , होली त्यौहार में लोग किसी भी प्रकार कि मुखौटा का प्रयोग ना करें , तथा शराब पीकर वाहन चलाने, तेज हॉर्न बजाने, बुलेट से फटका फोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।