सड़क डमरीकरण के लिए पूर्व पार्षद सुरती कुलदीप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , जल्द बनाने का दिया गया आश्वासन ।


सड़क डमरीकरण के लिए पूर्व पार्षद सुरती कुलदीप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , जल्द बनाने का दिया गया आश्वासन ।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के कुचेना मोड़ से इमलीछापर तक की डामरीकरण के लिए पूर्व पार्षद सुश्री सुरती कुलदीप ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है । पूर्व पार्षद सुरती कुलदीप व बसंत चंन्द्रा ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर निवेदन किया कि जो डामरीकरण कार्य कूचेना मोड़ से पंखा दफाई तक चल रहा है साथ ही कूचेना मोड़ से इमलीछापर तक करने के लिए आमजन को राहत के लिए 300-400 मीटर तक खराब सड़क से जनता परेशान हैं । इससे राहत दिलाने की निवेदन किया गया । वहीं कलेक्टर, आयुक्त ने आश्वासन दिया कि पीडब्ल्यूडी से बात करके बजट देखकर डामरीकरण कार्य करवाया जाएगा ।