खबर अपडेट= शराब के नशे में डुबा रहता था मृतक , बांकीमोंगरा पुलिस ने भेजा पीएम के लिए ।

खबर अपडेट= शराब के नशे में डुबा रहता था मृतक , बांकीमोंगरा पुलिस ने भेजा पीएम के लिए ।

छत्तीसगढ़/कोरबा आज बांकीमोंगरा नगर में सुबह लोगों को जानकारी मिला की बांकीमोंगरा के बाकी 2 नंबर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है , देखते ही देखते यह खबर आग तरह फ़ैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । वहीं शव मिलने की सुचना मृतक के बड़े भाई को भी मिला जहां घटना स्थल पहुंचकर देखा तो मृतक पहचानकर्ता का छोटा मुरारी दास महंत था , जहां उनके व स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 112 को सुचना दी गई । सुचने मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर बांकीमोंगरा थाना प्रभारी को सुचना दी गई । जहां बांकीमोंगरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया साथ ही शव को उनके परिजनों को सौंप दी गई ।
मृतक रहता था अकेला , शराब का था आदि ।
बांकीमोंगरा पुलिस पहुंचने के बाद उनके परिजनों के अनुसार मृतक का नाम मुरारी दास महंत पिता थीरदास महंत उम्र लगभग 50-55 वर्ष कुधरीपारा निवासी हैं । मृतक मुरारी दास महंत आदतन शराब पीता था । वें हमेशा घर से बाहर रहता था , मृतक के पत्नी व उनके बच्चे पिछले कई वर्षों से जांजगीर चांपा जिले में रहते हैं । कुछ लोगों ने मृतक को दिन पहले बाकी 2 नंबर में ही देखा गया और मृतक शराब के नशे में था । संभावता मृतक मुरारी दास महंत कल रात्रि में अधिक शराब का सेवन किया होगा और नशे के कारण गिरकर उनकी मौत हो गई । फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक की मौत कैसे हुई ।