पूर्व सांसद स्व.बंसीलाल महतो जी को पुष्पांजलि अर्पित कर,जन्म जयंती पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

पूर्व सांसद स्व.बंसीलाल महतो जी को पुष्पांजलि अर्पित कर,जन्म जयंती पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
स्व. डॉ. महतो के द्वारा गरीब,असहाय लोगों के लिए किए गए चिकित्सीय सेवा को सदियों तक याद किया जाएगा ,सेवाभाव और समर्पण हमेशा अविस्मरणीय रहेगा : राजेंद्र सिंह राजपूत
छत्तीसगढ़ /कोरबा ( राजेश सोनी दीपका रिपोर्टर ) कोरबा लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो जी की जन्म जयंती के अवसर पर आज नगर पालिका दीपका में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया में जिसमें पूर्व सांसद स्व. डॉ बंसीलाल महतो जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आदरणीय बाबूजी का जन्म जयंती मनाया गया
जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने स्व. डॉ.महतो जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि पूर्व सांसद स्व.डॉ. बंसीलाल महतो का जीवन प्रखर राष्ट्रवाद के साथ-साथ प्रतिष्ठित चिकित्सक व आध्यात्मिक सामाजिक एवं धार्मिक भावनाओं से परिपूर्ण रहा है भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने में डॉ.महतो जी का योगदान महत्वपूर्ण है उनके सेवा भाव एवं समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा ।
भाजपा के वरिष्ठ पार्षद अरुणीश तिवारी ने डॉ. महतो जी के द्वारा किए हुए विकास कार्यों को अवगत कराते हुए उनकी उपलब्धियां गिनाई एवं उनके योगदान को बताया ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ,पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद स्व. बंशीलाल महतो जी छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया ।
उसके बाद नगर पालिका दीपका के अटल परिसर में पूर्व सांसद स्व बंशीलाल महतो जी के जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें फलदार पौधे लगाए गए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंडल महामंत्री रमेश गुरुद्वान, वरिष्ठ नेता मनी सिंह बाबा, जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री दीपक जायसवाल उपाध्यक्ष बुधवारा देवांगन, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अविनाश सिंह,पार्षद संतोष निराला, पार्षद धीरेंद्र तिवारी, पार्षद हिमांशु देवांगन, राधेश्याम सिंह,संजय जायसवाल, राजेंद्र साहू,आदेश सोनी,संतोष सिंह,सुशील गुप्ता,गजेंद्र सिंह राजपूत,ऋषभ साहू ,अमित मानिकपुरी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित ।