घनाकछार स्कूल में प्रवेश उत्सव, बच्चों को आरके ग्रुप ने बांटी गई पानी बाॅटल, कॉपी, पेन व किताब ।

घनाकछार स्कूल में प्रवेश उत्सव, बच्चों को आरके ग्रुप ने बांटी गई पानी बाॅटल, कॉपी, पेन व किताब ।

छत्तीसगढ़/ कोरबा ( बांकीमोंगरा ) ग्राम घनाकछार की प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस मौके पर पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया , कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान ने बच्चों को कापी, पेन और किताब, पानी बोतल बांटे , बच्चों को मिठाई खिलाकर उत्सव की खुशी साझा की गई । इस दौरान युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान को स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया , खान जी ने प्राथमिक शाला के विकास के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया ।
आगे उन्होंने पालकों से अपील किए वे अपने बच्चों को स्कूल में जरूर दाखिला दिलाएं । कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए हर पालक की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजे । उन्होंने बताया सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है , हर स्कूल में शिक्षकों की पूरी व्यवस्था की गई है । बच्चों को निशुल्क पुस्तकें, यूनिफार्म, बालिकाओं को साइकिल दी जा रही हैं , शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में युवा कटघोरा विधानसभा महासचिव शत्रुहन पटेल, ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष नीरज बंजारे, सदबीर निर्मलकर, शानिदेव, दिनेश आदिले, पुरातन दास, छतकुमार श्रीवास व शाला शिक्षिका सरोज भगत, हेमलता कंवर आदि उपस्थित थे ।