होली पर्व को लेकर थाना बांकीमोंगरा में थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक, कहीं कई बातें ।

होली पर्व को लेकर थाना बांकीमोंगरा में थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक, कहीं कई बातें ।

छत्तीसगढ़/कोरबा देशभर में 14 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा , इसी तारतम्य में बुधवार को जिले के बांकीमोंगरा थाना में थाना प्रभारी तेजकुमार यादव ने क्षेत्र के वरिष्ठजनों , पार्षदों , सरंपच , उप सरपंच , जनप्रतिनिधि , पत्रकार व डिजे संचालकों का बैठक की गई । थाना प्रभारी तेजकुमार यादव ने सभी नगरवासियों से अपील किये है कि होली का पर्व शांति और प्रेम – भाव से खेले , किसी भी प्रकार की हुड़दंग ना मचाये , बांकीमोंगरा पुलिस की कड़ी नजर चौंक – चौराहे, गली मोहल्ले , ग्रामीण क्षेत्रों में रहेगी । हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाएगा , होली त्यौहार में लोग किसी भी प्रकार की मुखौटा का प्रयोग ना करें तथा शराब पीकर वाहन चलाने , तेज हार्न बजाने , बुलेट से फटाका फोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । इसके अलावा डिजे संचालकों को कहा गया कि खासकर होली पर्व में डिजे ना बजाएं क्योंकि होली त्यौहार में कई लोग नशें में रहते हैं जिससे वाद-विवाद जैसे घटनाएं सामने आते रहते हैं । इसलिए किसी भी हाल में डिजे ना बजाएं , किसी भी वाद-विवाद से बचें ।
बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि अपराधी अपना चेहरा छिपाने के लिए मुखौटा का प्रयोग करता है , जिससे पुलिस को पहचानने में भी दिक्कत होती है । कोरबा पुलिस अधीक्षक महोदय साफ तौर पर निर्देश दिये है कि होली समाग्री दुकानों में किसी भी प्रकार की मुखौटा ना बेचें । हमने मंगलवार को अनेकों स्थानों में पहुंचकर होली समाग्री दुकानों से मुखौटा जैसे समानों को जप्त किये है , साथ ही चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की मुखौटा की बिक्री ना करें । इस दौरान बैठक में आसपास के व्यापारीगण , पार्षद , संरपच , उप सरपंच , जनप्रतिनिधि , पत्रकार व डिजे संचालक उपस्थित रहे ।