कोरबा पुलिस की बड़ी सफलता , 500 किलो गांजा जप्त परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन समेत एक आरोपी गिरफ्तार ।

0
IMG-20250318-WA0004-780x470.jpg

कोरबा पुलिस की बड़ी सफलता , 500 किलो गांजा जप्त परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन समेत एक आरोपी गिरफ्तार ।

छत्तीसगढ़/कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले में नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में विशिष्ट आसूचना इनपुट प्राप्त हुआ कि बिलासपुर मार्ग से होकर एक आइसर कंटेनर वाहन में गांजे की बड़ी खेप ले जाया जा रहे हैं ।

पुख्ता जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में, यातायात एवं साइबर प्रभारी रविंद्र कुमार मीना (भा.पु.से.) के नेतृत्व में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह एवं कटघोरा थाना पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने सुतर्रा नेशनल हाईवे 130 पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की ।
इसी दौरान देर शाम एक आइसर कंटेनर वाहन (क्रमांक DL 1 MA 8287) सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास पहुंचा । वहां पहले से मौजूद कटघोरा पुलिस टीम ने वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की , उसने अपना नाम राहुल गुप्ता (निवासी दिल्ली) बताया और स्वीकार किया कि वह उड़ीसा से उत्तर प्रदेश के वाराणसी गांजा लेकर जा रहा था ।

जब वाहन की तलाशी ली गई तो ब्राउन टेप से लपेटे गए 100 पैकेट बरामद हुए, जिनमें से प्रत्येक का वजन 5 किलोग्राम था , इस प्रकार कुल 500 किलो गांजा जब्त किया गया ।
कानूनी कार्रवाई:- कटघोरा पुलिस ने आरोपी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया है । आरोपी के विरुद्ध धारा 20/B NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed