कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक शाला राल में मनाया गया प्रवेश उत्सव , ग्राम पंचायत के सरपंच हुए मुख्य अतिथि के रुप में शामिल ।

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक शाला राल में मनाया गया प्रवेश उत्सव , ग्राम पंचायत के सरपंच हुए मुख्य अतिथि के रुप में शामिल ।

छत्तीसगढ़/कोरबा छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अनुसार छत्तीसगढ़ के समस्त शालाओं में शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं की प्रवेश हेतु पूरे छत्तीसगढ़ में 16 जून से 30 जून तक शाला प्रवेश उत्सव पूरे प्रदेश भर में मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में आज कटघोरा विकासखंड, संकुल -डोंगरी के अंतर्गत माध्यमिक शाला राल में प्रवेश उत्सव ग्राम सरपंच श्रीमती लक्ष्मीन कंवर की मुख्य आतिथ्य एवं संकुल प्राचार्य अशोक पाटले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरी की अध्यक्षता तथा संकुल समन्वयक लक्ष्मी शरण कोसले की विशिष्ट आतिथ्य एवं शाला के प्रधान पाठक शिव कुमार साहू के निर्देशन में धूमधाम से मनाया गया नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाते हुए निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण जनप्रतिनिधियों के हाथों किया गया । इस दौरान विद्यालय में शाला विकास समिति का गठन भी किया गया, नवागठित शाला विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सविता बाई चौहान एवं उपाध्यक्ष के लिए श्रीमती आनंद बाई को मनोनीत किया गया । अन्य सदस्य के रूप में श्रीमती प्रतिमा चौहान, चंद्रिका कंवर सरिता बाई चौहान, अवधा यादव, विनय यादव ,सरिता महंत ,मनोज कंवर ,विधायक प्रतिनिधि के रूप में माखन यादव, अंबिका प्रसाद कंवर बुधराम यादव, का चयन किया गया । प्रवेश उत्सव में सम्मिलित पालकों एवं गांव के अन्य नागरिकों के द्वारा पूरे ग्राम में भ्रमण कर शत प्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश करने हेतु संकल्प लिया गया, एक पेड़ मां के नाम थीम के अनुसार शाला में वृक्षारोपण किया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक कृपाल सिंह , आदिल मोहम्मद, कल्याण सिंह श्रीवास, शिवलाल सिंह कंवर, श्रीमती दीप शिखा कुर्रे ,श्रीमती आशीष कंवर ,श्रीमती सुरेखा श्रीवास ,श्रीमती मीनाक्षी गोस्वामी, कपिल दास , गणेश राम चौहान एवं शाला के बाल कैबिनेट के छात्र-छात्राओं की भूमिका सराहनीय रहा अन्त में नेवता भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।