नगर पालिका बांकीमोंगरा अध्यक्षा श्रीमती सोनी कुमारी झा ने की पीआईसी के सदस्यों की घोषणा,नगर विकास के लिए विभिन्न समितियों के पार्षदों को सौंपा दायित्व ।

नगर पालिका बांकीमोंगरा अध्यक्षा श्रीमती सोनी कुमारी झा ने की पीआईसी के सदस्यों की घोषणा,नगर विकास के लिए विभिन्न समितियों के पार्षदों को सौंपा दायित्व ।

छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा ने नगर विकास के लिए कार्य विभाजन कर दायित्व सौंप दिए हैं , नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सोनी कुमारी झा ने मंगल वार शाम पीआईसी प्रेसिडेंट इन काउंसिल के सदस्यों की घोषणा कर दी है ।
वहीं परिषद की विभिन्न समितियों के दायित्व सौंप दिए हैं , नगर पालिका अध्यक्षा ने सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो से विचार-विमर्श कर नगर विकास के संदर्भ में आवश्यक निर्णय लिए हैं। इसके अलावा विभागों के प्रभार दिए गए हैं ।
प्रमुख रूप से नपा अध्यक्षा ने प्रमोद सोना को स्वास्थ्य तथा अस्पताल समिति सौंपा है । वहीं शहर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने आवास तथा पर्यावरण और लोक निर्माण समिति का प्रभार श्रवण यादव को दिया है । विधि, सामान्य प्रशासन एवं समन्वय परियोजन समिति का प्रभार नगर पालिका उपाध्यक्षा श्रीमती गायत्री कंवर को दिया है , जल कार्य समिति का प्रभार सौंपा है रम्भा देवी कंवर को , राजस्व एवं बाजार समिति का प्रभाव दिलीप दाश को दिया है । शिक्षा महिला एवं बाल कल्याण समिति अमिला पटेल को दिया है , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति पुनर्वास एवं नियोजन समिति का प्रभार प्रमिला सायतोड़े को दिया है । नगर पालिका अध्यक्षा ने सीएमओ को सभी विभागों के प्रभारियों के कार्य प्रगति पर मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया है ।
नगर पालिका परिषद की निर्धारित समितियों के नियुक्त कर प्रतिनिधियों को नागरिकों के हित में कार्य करने की जवाबदारी सौंप दी है , नपा अध्यक्षा ने अधिकारी कर्मचारियों से कहा नागरिकों के सभी काम तय समय सीमा में होना चाहिए इसमें कताही नहीं बरती जाए , भवन निर्माण हो या प्रधानमंत्री आवास यह कार्य प्राथमिकता और पारदर्शिता के साथ पूरा करें ।