नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा के वार्ड क्रमांक 30 से निर्दलीय पार्षद पद के लिए युवा दिनेश साहू विश्रामपुर गेवरा बस्ती चुनाव लड़ रहे हैं ।


रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा के वार्ड क्रमांक 30 से निर्दलीय पार्षद पद के लिए युवा दिनेश साहू विश्रामपुर गेवरा बस्ती चुनाव लड़ रहे हैं ।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा का पार्षद चुनाव होना है जो कि वार्ड क्रमांक 30 विश्रामपुर गेवरा बस्ती से निर्दलीय पार्षद पद के लिए जुझारू , मिलनसार , शिक्षित युवा दिनेश साहू चुनाव लड़ेंगे निर्दलीय पार्षद पद के लिया चुनाव चिन्ह टॉर्च मिला है जो कि रौशनी दर्शाती है । जिससे दिनेश साहू वार्ड में एक रौशनी की तरह वार्ड में रौशन करने का काम करेंगे जो उनकी सरल व्यवहार से और जनता के प्रति सेवा करने का जुनून से देखा जा रहा है । प्रत्याशी दिनेश साहू ने बस्ती में सड़क नाली निर्माण, साफ सफाई, राशन कार्ड, रोजगार एवं प्रत्येक व्यक्ति की विशेष रूप से सहायता करने का प्रतिज्ञा करते हुए चुनावी मैदान में उतरे हैं । जहां वार्ड वासियों में भारी उत्साह दिख रहा है , पार्षद प्रत्याशी दिनेश साहू के साथ पूरा वार्ड जितने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।