दीपका गुरु पूर्णिमा पर दीपका में गुरुजनों का सम्मान एवं “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का आयोजन ।

0
IMG-20250712-WA0000.jpg

संवाददाता राजेश सोनी दीपका गुरु पूर्णिमा पर दीपका में गुरुजनों का सम्मान एवं “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का आयोजन

छत्तीसगढ़ /कोरबा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल दीपका के तत्वावधान में रामकृष्ण पब्लिक स्कूल,दीपका के प्रांगण में भव्य गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां गुरुजनों का सम्मान कर उनके योगदान को नमन किया गया, वहीं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत भी की गई ।

कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में गुरु का स्थान सर्वोपरि है , गुरु ही हमें सच्चे मार्ग पर चलना सिखाते हैं। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी ।

कार्यक्रम में बच्चों एवं अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपनी माता के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल कर पर्यावरण के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाएं , बच्चों ने पीपल का वृक्ष लगाकर इस पुनीत कार्य का संकल्प लिया ।

इस गरिमामय आयोजन में अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही , मुख्य रूप से दीपका नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति, विद्यालय के डायरेक्टर एवं मंडल महामंत्री धरम तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी व मंडल उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार दुबे, मंडल उपाध्यक्ष गोयल कुमार कंवर , पार्षद एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति तिवारी, पार्षद सविता कंवर , उपाध्याय महाराज, महिला मोर्चा महामंत्री मीना सिंह, उपाध्यक्ष अनीता पटेल, सरस्वती कंवर, उषा सोनी, बुधवारो बाई विशेष रूप से उपस्थित रहीं ।
विद्यालय परिवार से शिक्षिकाएं श्रीमती नीतू पांडे, मेघा तिवारी, गायत्री राठौर, पार्वती यादव, ज्योति यादव, किरण यादव, रानी प्रजापति, नीलम सहित समस्त छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।
अंत में विद्यालय प्रबंधन एवं भाजपा मंडल दीपका द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed