बांकीमोंगरा मंडल में मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस , हुए सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल ।

0
Picsart_25-04-07_01-50-23-061.jpg

बांकीमोंगरा मंडल में मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस , हुए सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल ।

छत्तीसगढ़/कोरबा किसी भी राजनीतिक संगठन के इतिहास को अगर देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी की इतिहास त्याग, तपस्या और बलिदान के मार्मिक स्तंभों पर खड़ा हुआ है । प्रखर राष्ट्रभक्ति का ध्येय रखने वाली संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से उत्पन्न यह एक राजनीतिक संगठन है जिसका प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान एवं विकसित राष्ट्र है । राष्ट्रप्रथम का विचार रखने वाली ऐसे राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी का 6 अप्रैल को 46वें स्थापना दिवस था । इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बांकीमोंगरा मंडल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को मनाया गया । स्थापना दिवस कार्यक्रम मंडल के सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष रहे डॉ. जे.पी. चंद्रा के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ । डॉ. चंद्रा ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनके मंडल अध्यक्षीय कार्यकाल से लेकर वर्तमान तक संगठन के समक्ष आए सभी उतार चढ़ाव भरी परिस्थितियों को बड़े ही मार्मिक ढंग से बताया , सभी कार्यकर्ताओं को निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु उन्होंने आग्रह भी किया । स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश कोषाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा विकास झा ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के स्वर्णिम शासनकाल में हुए जनहित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत केवर्त ने अपने संबोधन में भाजपा की स्थापना किन परिस्थितियों में हुई और आज किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु प्रयास कर रहा है इस विषय में बताया व पूर्व मंडल महामंत्री मुकुल कर्ष ने भी संबोधित करते हुए संगठन के प्रति नेताओं की जवाबदेही, पदाधिकारीयों का दायित्व निर्वहन एवं कार्यकर्ताओं का समर्पण कैसा हो इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दिए एवं सभी ने अपने विचारों को रखा । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा* एवं कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अश्वनी साहू ने किया । उक्त स्थापना दिवस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता धीतेश्वर सिंह ठाकुर, पूर्व मंडल महामंत्री लखन राठौर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर, मंडल महामंत्री हनुमान पांडेय, कार्यक्रम संयोजक रामप्रसाद बबलू डहरिया, कार्यक्रम सहसंयोजक विकेश झा व श्रवण यादव सहित सभी पार्षदगण एवं सैकड़ो की संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed