ब्रेकिंग न्यूज़ – तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराईं , दो की मौत , दो घायल ।

ब्रेकिंग न्यूज़ – तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराईं , दो की मौत , दो घायल ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के दीपका – कुचेना मार्ग शक्तिनगर के पास रविवार की देर रात एक कार पेड़ से जा टकराईं जहां दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौके पे मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं । जानकारी के अनुसार कोरबा सेंट जेवियर्स स्कूल के चार शिक्षक बारात से वापस लौट रहे थे , रात तकरीबन लगभग 12 बजे उनकी कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराईं । जहां हादसे में कार में सवार खरमोरा निवासी हिमांशु सिंह उम्र लगभग 31 वर्ष और एमपी नगर निवासी शुभम दीप उम्र लगभग 30 वर्ष की मौक़े पर ही मौत हो गई । वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल चन्द्रभान एवं सत्यदेव को कोरबा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे के दौरान कार की रफ्तार काफी तेज था , जिस वजह से यह हादसा हुआ । इधर घटना की सुचना मिलते ही स्कूल स्टाफ , मृतकों के परिजन सहित दीपका पुलिस मौके पर पहुंचे एवं शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दी गई है । वहीं घायलों का इलाज जारी है ।