चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर बांकीमोंगरा में लगा मेला , नपा. अध्यक्ष श्रीमती झा ने किया शुभारंभ ।

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर बांकीमोंगरा में लगा मेला , नपा. अध्यक्ष श्रीमती झा ने किया शुभारंभ ।
छत्तीसगढ़/कोरबा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांकीमोंगरा स्थित सतचंडी देवी मंदिर के समीप चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है । जहां नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने फिता काटकर शुभारंभ किया । इस मेला में आकाश झुला , ड्रैगन झुला , डिस्कों झुला , ब्रेक डांस झुला , टोरा- टोरा , ट्रेन झुला , बच्चों का मनोरंजन से भरा अनेकों प्रकार की झुला , मिक्की माउस , कुदते झुला सहित एक से बढ़कर एक मनिहारी सामान , कपड़ा , बच्चों का खिलौना , नास्ता होटल एवं अनेकों प्रकार कि खाने की चीजें जैसे की चाट , गुपचुप , आइस्क्रीम , मन्चूरियन , भेलपुरी और भी बहुत कुछ देखने मिल रहे हैं । आपको बता दें बांकीमोंगरा में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 50-60 वर्षों से मेला का आयोजन होते आ रहे हैं जहां प्रतिवर्ष आसपास सहित अन्य क्षेत्रों व जिलों से लोग मेले का आनंद लेने पहुंचने है । इस बार भी बांकीमोंगरा में आकर्षक छत्तीसगढ़ उत्सव मेला का आयोजन गया है , यह मेला 15 दिन तक रहेंगे । इस बार की मेला का शुभारंभ नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने फिता काटकर किया । इस दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर सहित प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ विकास झा , बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा , सतीश झा , गोवर्धन सिंह कंवर , प्रकाश झा , मोहित दुबे , आदित्य चौधरी , तबरेज भाई , अनिता राजपूत , कोमल झा , प्रमोद कुमार , मुकेश झा , प्रमोद सोना एवं स्थानीय पार्षद उपस्थित थे , शुभारंभ के दौरान अतिथियों ने मेला में झुला झुलकर मेला का आनंद लिए , वहीं नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने सभी नगरवासियों से अपील किये कि सभी परिवार , दोस्त मिलकर आये और मेले का आनंद उठाएं ।