दीपका: “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल ।

0
IMG-20250712-WA0003.jpg

संवाददाता राजेश सोनी दीपका: “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल ।

छत्तीसगढ़/कोरबा झाबर (दीपका): राधेय विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, झाबर में रविवार को “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था, बल्कि बच्चों को अपनी माताओं के प्रति प्रेम और कृतज्ञता प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम भी प्रदान करना था ।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर बड़े उत्साह और श्रद्धा से पौधारोपण किया । हर एक पौधा एक माँ के नाम समर्पित किया गया, जिससे यह आयोजन भावनात्मक रूप से और भी विशेष बन गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निलेश साहू (विधायक प्रतिनिधि) उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने की । विशिष्ट अतिथियों में प्रमोद कुमार कौशिक, लक्ष्मीनारायण , के. के. सिंह तथा विद्यालय के संचालक राधेश्याम मनहर जी शामिल रहे। ।

विद्यालय की प्राचार्या ममता मनहर ने बताया कि बच्चों ने जिस जोश और समर्पण के साथ पौधे लगाए, वह न सिर्फ पर्यावरण सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक अमूल्य उपहार भी है। उन्होंने यह भी कहा कि “दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण को रोकने में बच्चों और विद्यालय के शिक्षकों की यह पहल नींव के पत्थर के समान है ।”

विद्यालय परिवार ने इस अभियान की सफलता में सहभागी सभी अभिभावकों का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बच्चों को प्रेरित किया, उनका साथ दिया और पर्यावरण संरक्षण जैसे जीवन-मूल्य आधारित संस्कारों में भागीदार बने ।

विधायक प्रतिनिधि नीलेश साहू ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान न केवल एक आयोजन था, बल्कि एक भावनात्मक और सामाजिक संदेश था — माँ और प्रकृति, दोनों का संरक्षण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed